6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से छेड़छाड़ करने वाले दोस्त का किया यह हाल, पुलिस भी रह गर्इ दंग

मेरठ के किठौर का मामला, पुलिस की पूछताछ में पति ने दिया यह जवाब

2 min read
Google source verification
meerut

पत्नी से छेड़छाड़ करने वाले दोस्त का किया यह हाल, पुलिस भी रह गर्इ दंग

मेरठ। यूपी में एंटी रोमियो स्क्वायड कितना सक्रिय है, लगातार हो रही बहू-बेटियों केे साथ हो रही छेड़खानी की घटनाआें से सामने आ रहा है। जनपद में एक पिता ने अपनी चार बेटियों की रक्षा की गुहार प्रधानमंत्री आैर मुख्यमंत्री से की है, तो दूसरा मामला किठौर का सामने आया है। यहां पति का दोस्त महिला से सरेआम छेड़खानी करता था, तो पति ने खुद छेड़खानी करने वाले को सबक सिखाने की ठान ली।

यह भी पढ़ेंः डायबिटीज से पीड़ित हैं तो भोजन में इसे करें शामिल, जड़ से खत्म हो जाएगी यह बीमारी

हत्या करके तमंचा लेकर पहुंचा थाने

मेरठ के किठौर क्षेत्र में पति ने पत्नी से छेड़छाड़ करने वाले अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी पति तमंचा लेकर खुद ही थाने में सरेंडर करने पहुंच गया। थाना किठौर क्षेत्र काा है। जहां युवक की पत्नी के साथ पास ही में रहने वाला उसका दोस्त पिछले काफी समय से गलत हरकतें कर रहा था। पत्नी ने जब यह बात पति को बताई तो उसने पहले अपने दोस्त को समझाया, लेकिन जब वह नहीं माना तो फिर तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को रजवाहे में डाल दिया आैर अपनी पत्नी को हत्या के बारे में बता दिया। इसके बाद वह बाहर चला गया।

यह भी पढ़ेंः सपा सरकार की पोल खोलने में दर्ज हुए मुकदमों पर भाजपा नेताआें ने कहा-इससे तो अखिलेश राज ही अच्छा था

घरवालों ने पूछा कपिल के बारे में

हत्या करने के बाद पति पूरे दिन एेसे ही घूमता रहा। इधर जब दोस्त घर नहीं पहुंचा तो मृतक के घरवालों ने पति से दोस्त के बारे में पूछा। इसके बाद वह घबरा गया आैर मामला खुलने से पहले ही हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ थाने पहुंच गया आैर दोस्त की हत्या के बारे में बताया। उसकी बात सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। उसकी निशानदेही पर रजवाहे से शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने उसे जेल भेजने की तैयारी कर ली। उधर पति की मानें तो उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। दोस्त को सबक सिखाने के इरादे से उसने हत्या की है, ताकि कोई दूसरे की पत्नी पर गलत नजर न डाल सके।

यह भी पढ़ेंः जीजा की ससुराल में हुर्इ इतनी पिटार्इ कि पत्नी की बहन ने उससे कर लिया निकाह