3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊंट पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा ये प्रत्याशी, वजह सुन आप भी करेंगे तारीफ, देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से 13 नेताआें ने नामांकन पत्र भरे

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Mar 25, 2019

lok sabha chunav Nomination

ऊंट पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा ये प्रत्याशी, वजह सुन आप भी करेंगे तारीफ, देखें वीडियो

मेरठ. लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha election 2019) के पहले चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से 13 नेताआें ने नामांकन पत्र भरे। इस तरह अब तक कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। सोमवार को एक ओर जहां राजनीतिक दलों के उम्मीदवार लाखों रुपये की लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर नामांकर पत्र दाखिल करने पहुंचे। वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार ऐसा भी था, जो अपने वाहन के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। दरअसल इस उम्मीदवार का नाम सेंसर पाल है।

यह भी पढ़ें- अभिनेत्री जयप्रदा ने थाम लिया भाजपा का दामन, आजम खान के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव

दरअसल, निर्दलीय उम्मीदवार सेंसर पाल अपना नामांकन पत्र दाखिल करने ऊंट पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तो सभी की नजरें उन पर जाकर टिक गर्इ। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से मुखतिब होते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी पार्टी या दल से नहीं है। वे निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मकसद गरीबों के लिए काम करना है। वे अति पिछड़े और दलितों के लिए काम करने के लिए राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि आज दलों के एजेंडे से दलित पूरी तरह से गायब हैं। उन्होंने कहा कि वे चुनाव जीतकर गरीब जनता की आवाज बनना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी कुंवर भारतेंद्र सिंह ने नामांकन करते ही कर दी ये बड़ी घोषणा, देखें वीडियो-

ऊंट पर सवार होने के पीछे बतार्इ ये वजह

जब उनसे पूछा गया कि वे ऊंट पर सवार होकर आए हैं इससे क्या संदेश देना चाहते हैं। इस पर उन्होंने बताया कि आज बड़ी-बड़ी पार्टियों के लोग लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर नामांकन करने पहुंच रहे हैं। ये उनकी फिजूलखर्ची नहीं तो और क्या है। गरीबों के पास कार नहीं होती। लग्जरी गाड़ियों का काफिला नहीं होता। इसीलिए मैं ऊंट पर सवार होकर नामांकन करने आया हू। ऊंट गरीब और निचले लोगों के यातायात का साधन है। इसलिए वे ऊंट पर बैठकर नामांकन करने आए हैं।

यह भी पढ़ें- मंदिर में दर्शन करने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका की गोलियों से भूनकर हत्या, मौके पर मचा हाहाकार, देखें वीडियो-