29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर परेड में जाने वाले किसानों की निगरानी कर रहा खुफिया विभाग

Highlights- बड़े किसान नेता घर से भूमिगत- सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली के लिए कूच- मेरठ जिले के 70 गांव के किसानों पर पुलिस और खुफिया नजर

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jan 25, 2021

meerut2.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ. 26 जनवरी के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के लिए जाने वाले किसान और किसान नेताओं पर खुफिया एजेंसियों की पूरी निगाह है। वहीं, बड़े किसान नेता कई दिन पहले ही घर से भूमिगत होकर दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं। रोहटा, सरूरपुर, जानी, सरधना और मवाना, दौराला थाना क्षेत्रों के 70 गांव के किसानों पर पुलिस और खुफिया विभाग की गंभीरता से नजर है। शासन ने भी निर्देश दिए हैं कि किसानों से लगातार बातचीत की जाए। उन्हें समझाया जाए कि वे दिल्ली न जाएं।

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- पेट्रोल पंपों पर किसानों को नहीं मिल रहा डीजल, जहां हो, वहीं सड़कें जाम कर दो

बता दें कि जिले से सैकड़ों किसान सोमवार सुबह से ही अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ से दिल्ली जाने की तैयारी में जुटे रहे। जबकि किसान संगठनों के पदाधिकारी, गांवों के निवर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान भी निजी वाहनों से दिल्ली कूच कर चुके हैं। किसानों की तैयारियों और कूच होने की एक-एक जानकारी खुफिया विभाग अपने आलाधिकारियों को दे रहा है। पुलिस प्रशासन ने भी कई गांवों के लोगों को चिह्नित किया है। पुलिस अलग-अलग स्थानों पर किसानों को रोककर समझाने का प्रयास करती नजर आ रही है। गंग नहर मार्ग, एनएच-58, मेरठ पौड़ी मार्ग और अलग-अलग स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स लगाने की भी योजना है।

26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान जवान परेड में शामिल होने के लिए सोमवार को जनपद मेरठ से भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी राजकुमार करनावल सतवीर जंगठी आदि किसान नेताओं की 100 से अधिक ट्रैक्टर रैली को समर्थन देने प्रसपा नेता शैंकी वर्मा, जीतुनागपाल, दीपक सिरोही, नितिन बालियान अपने समर्थकों के साथ भोले की झाल पहुंचे और अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि 26 को अपने साथियों के साथ दिल्ली पहुचेंगे और राकेश टिकैत जी की अगुवाई में किसान परेड में शामिल होंगे। प्रसपा नेता शैंकी वर्मा ने कहा यह भारत किसान और जवान दोनों का है। भाजपा सरकार द्वारा थोपा गया यह काला कानून जल्द से जल्द वापस लिया जाए।

यह भी पढ़ें- सीएम याेगी आज शिल्प हाट में करेंगे यूपी दिवस का विधिवत उद्घाटन, 706 करोड़ की देंगे सौगात