10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड की जांच कर रहे अधिकारी केस से हटे, चौंकाने वाली है वजह

बागपत जेल में हुई थी मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या, 22 दिन बाद भी नहीं हो पाई जांच पूरी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Aug 01, 2018

munna bajrangi

मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड की जांच कर रहे अधिकारी केस से हटे, चौंकाने वाली है वजह

बागपत। जिला जेल में 9 जुलाई को मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे किसका हाथ रहा और हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराने में किसका सहयोग रहा, यह आज भी जांच के दायरे में है। घटना के 22 दिन बीत जाने के बाद भी जांच टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। अब बागपत में हत्या की तहकीकात कर रही टीमों पर नियुक्त किए गए जांच अधिकारी के रिटायर होने से फिलहाल जांच प्रभावित होती दिख रही है।

यह भी पढ़ें:मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सुनील राठी ने शुरू की भूख हड़ताल, जानिये क्या है वजह

खेकड़ा थाने में दर्ज कराया गया था मुकदमा

गौरतलब है कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद खेकड़ा थाने की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें पुलिस अधिकारी जांच कर रहे थे। इसके साथ ही मुन्ना बजरंगी की पत्‍नी ने भी अपनी ओर से भी मुकदमा कायम कराया था। इसमें भी पुलिस जांच चल रही है। कई बार खेकड़ा पुलिस जेल जाकर कैदियों और जेलर से भी पूछताछ कर चुकी है। जांच में क्या चल रहा है और अब तक क्या सामने आया है, इसकी जानकारी गोपनीय रखी गई है।

यह भी पढ़ें: मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब पत्नी सीमा सिंह की जान को खतरा, पुलिस के नोटिस पर बागपत आने से किया इनकार

एडीएम को बनाया गया जांच अधिकारी

जिलाधिकारी से जांच के बारे में बार-बार पूछे जाने के बाद डीएम द्वारा एडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया। साथ ही में आदेश दिए गए कि पुलिस व अन्य टीमों द्वारा जो भी जांच की जा रही है, उसकी जानकारी एडीएम लोकपाल सिंह को दी जाए ताकि यह तय किया जा सके कि हत्या के पीछे क्या कारण रहा और जेल में हथियार कैसे पहुंचा। कई दिन तक एडीएम लोकपाल सिंह को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें:मुन्‍ना बजरंगी की शिकायत करने वाले बसपा विधायक के भाई पर जानलेवा हमला

चल रही है जांच

जांच के बारे में पूछे जाने पर एडीएम लोकपाल सिंह जांच आने के बाद ही कुछ कहने की बता करते रहे। 31 जुलाई को उनको रिटायर हो जाने के बाद जांच पर सवाल खडे हो गए हैं, क्योंकि 22 दिन बाद भी जांच टीमें अपना जवाब नहीं दे पाई हैं। जांच अधिकारी के रिटायर हो जाने के बाद हत्या के राज से पर्दा उठाना बीरबल की खिचड़ी साबित हो रहा है। वहीं जिलाधिकारी ऋषिरेंद्र का कहना है कि जांच अधिकारी तोे एडीएम ही रहेंगे, जो भी नए एडीएम आएंगे, वो ही इसकी जांच करेंगे। उनका यह भी कहना है कि अभी तक जांच में कुछ साबित नहीं हो पाया है। जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें:जेल में सुनील राठी को मिले दुश्‍मन, डॉन के इस शार्प शूटर से है खतरा