
मेरठ. दिवाली बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मानसून लौटने के बाद फिलहाल दो महीने से मौसम शुष्क बना हुआ है। वायु प्रदूषण के कारण सार्वजनिक स्थानों और पेड़ों की पत्तियों पर धूल की मोटी परत चढ़ चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के ऊपर नया पश्चिम विक्षोभ बनने वाला है, जिसका प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। चक्रवाती हवाओं के चलते पंजाब, हरियाणा के साथ दिल्ली और वेस्ट यूपी के कई जिलों में 15 और 16 नवंबर को झमाझम बारिश हो सकती है।
बता दें कि तापमान में गिरावट का दौर इस बार अक्टूबर से ही शुरू हो गया था। अब नवंबर में भी तापमान में लगातार गिरावट जारी है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी के मौसम केंद्र के प्रभारी डाॅ. यूपी शाही के अनुसार, नवंबर में बारिश के कारण तेजी से तापमान गिरेगा, जिससे ठंड भी बढ़ेगी। ऐसे में बच्चों और बुजुर्ग लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। डॉ. शाही ने बताया कि बारिश की तीव्रता अधिक नहीं होगी। हालांकि इससे वायु प्रदूषण में कुछ कमी जरूर देखने को मिलेगी। वहीं, अब कोहरा पड़ना भी शुरू हो चुका है। 19 नवंबर तक हल्का कोहरा पड़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि तापमान गिरने से कोहरा पड़ने की संभावना बढ़ती है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के ऊपर बनने वाले नये पश्चिम विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में 15 और 16 नवंबर को बारिश देखने को मिलेगी। वेस्ट यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ और दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद समेत कई जिलों हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
Published on:
14 Nov 2020 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
