28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ : दुकान बंद कराने आए पुलिसकर्मियों पर हमला, मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का मामला व्यापारियों ने खोल ली थी दोनों तरफ की दुकानें मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंचा  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jul 13, 2020

meerut-1.jpg

meerut

मेरठ ( attack on Meerut Police news ) सोमवार को दो दिन के मिनी लॉकडाउन के बाद व्यापारियों के सब्र का बांध दूट गया। राेस्टर के अनुसार दुकानें बंद कराए पुलिसकर्मियाें काे बंधक ( attack on police ) बना लिया। घंटों चले हंगामे के बाद मामला शांत हाे सका।

यह भी पढ़ें: कोरोना योद्धा एडीएम सिटी शैलेंद्र प्रताप सिंह और उनकी एसडीएम पत्नी गुंजा सिंह ने कोविड-19 को दी मात

( uttar pradesh news ) साेमवार काे थाना लिसाड़ी गेट के व्यापारियों ने दोनों तरफ की दुकानें खोल ली। इसकी जानकारी थाना पुलिस ( meerut police ) को लगी तो कई सिपाही माैके पर पहुंच गए। सिपाहियों ने एक तरफ की दुकान बंद कर रोस्टर के हिसाब से सोमवार को जिस तरफ का दिन है उस तरफ की दुकानें खोलने की बात कही। इसको लेकर व्यापारी उत्तेजित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान व्यापारियों ने सिपाहियों को बंधक बना लिया। जानकारी एसओ को लगी तो वे भी जीप लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। घटना की जानकारी लगने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने वाले निजी स्कूलों को भरना होगा जुर्माना, प्रबंधक को हो सकती है जेल

जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक लिसाड़ी राेड़ पर भूमिया पुल से लेकर टयूबवैल तिराहा और आगे बाजार में एक साइड की दुकानें खुलनी थी लेकिन दोनों तरफ के व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल ली। जानकारी होने पर माैके पर पुलिस के जवान पहुंचे ( police forces reached the spot ) और उन्होंने बाजार बंद कराने की कोशिश की। इस पर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया और पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया।

यह भी पढ़ें: पंचायत ने सुनाया प्रेमी जोड़े की शादी का फरमान तो घर छोड़कर फरार हुआ युवक

व्यापारियों ने कहा कि डीएम ने पूर्व की भांति रोस्टर के मुताबिक बाजारों को खोलने का आदेश जारी किया है। इस पर पुलिस नहीं मानी और जबरन बाजार को बंद करा दिया। इसे लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताया। मौके पर पहुंचे एसओ प्रशांत कपिल ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया। रोस्टर के अनुसार जिस तरफ की दुकानें खोली जानी थी उधर की दुकानें खुलवा दी। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।