
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका, रद्द की ये बड़ी डील
मेरठ. पुलवामा हमले के बाद से देश के लोगों का गुस्सा चरम पर है। वहीं इस आतंकी हमले के बाद से आगामी विश्व कप में भारत पाकिस्तान मैच के बहिष्कार को लेकर भी बड़ी बहस छिड़ी हुर्इ है। इसी बीच मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ने भी बड़ी घोषणा कर दी है। मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ने एेलान किया है कि वे पाकिस्तान को खेल का सामान नहीं देंगे। साथ ही कहा है कि पाकिस्तान आतंक को पालता है। इसलिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों को हम स्पोर्ट्स का सामान नहीं देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को डिबार करने की मांग भी की है।
उल्लेखनीय है कि मेरठ में बनने वाला स्पोर्ट्स सामान दुनियाभर में सप्लार्इ किया जाता है। यहां के बल्ले दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। क्रिकेट के अलावा हाॅकी, एथलेटिक्स समेत करीबन सभी खेलों का सामान यहां बनाया जाता है। यही वजह है कि भारत के साथ ही लगभग सभी देशों के खिलाड़ी यहीं से सामान मंगवाते हैं। बता दें कि क्रिकेट का सामान प्रमुख रूप से एसएस, बीडीएम आैर पीआर कंपनी बनाती हैं, जो कि मेरठ की ही हैं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ये सभी कंपनियां पाकिस्तान की करतूत से दुखी हैं। इसलिए सभी कंपनियों ने पाकिस्तान से किनारा करते हुए घोषणा की है कि अब वे किसी भी सूरत में पाकिस्तानियों को क्रिकेट का सामान नहीं भेजेंगे।
वहीं एथलेटिक्स समेत अन्य स्पोर्ट्स सामान बनानी वाली विनेक्स स्पोर्ट्स व कोक्सटोन स्पोर्ट्स कंपनी के मालिकों ने भी पाकिस्तान को सामान नहीं भेजने का निर्णय लिया है। सभी ने एक स्वर में पाकिस्तान का बहिष्कार करते हुए कहा है कि व्यापार के लिए अन्य कई देश हैं। हम वहां अपना व्यापार कर लेंगे, लेकिन किसी भी सूरत में पाकिस्तान के साथ व्यापार नहीं करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करें डिबार
मेरठ के स्पोर्ट्स कंपनियों के मालिकों ने यह भी मांग की कि बीसीसीआई आईसीसी से बात करके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को डिबार करे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश की जरूरत क्रिकेट में नहीं है। वहीं बीडीएम कंपनी के डायरेक्टर राकेश महाजन का कहना है कि हम पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किसी भी सूरत में खेल का सामान नहीं देंगे। आईसीसी पाकिस्तान बोर्ड को डिबार करे। इसके लिए बीसीसीआई को भी प्रयास करना होगा। इधर, एसएस स्पोर्ट्स कंपनी के डायरेक्टर जतिन सरीन का कहना है कि हमने तो पाकिस्तान से पहले भी किनारा किया था। अब फिर से यह कदम उठाया गया है।
Published on:
20 Feb 2019 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
