scriptमोदी ने इनके लिए कहा- एक दिन यह बनेगी मेरी तरह प्रधानमंत्री | Narendra Modi said to Eiha Dixit one day become PM like me | Patrika News
मेरठ

मोदी ने इनके लिए कहा- एक दिन यह बनेगी मेरी तरह प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 के विजेताआें से मुलाकात की
 

मेरठJan 25, 2019 / 12:03 pm

sanjay sharma

meerut

मोदी ने इनके लिए कहा- एक दिन यह बनेगी मेरी तरह प्रधानमंत्री

मेरठ। छह साल की उम्र में साढ़े नौ हजार से ज्यादा पौधे लगाने वाली राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता र्इहा दीक्षित से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की तो उन्होंने र्इहा को पौधा देकर सम्मानित किया। उन्होंने मेरठ की इस नन्ही परी से कहा कि आप एक दिन मेरी तरह प्रधानमंत्री बनोगी। र्इहा प्रधानमंत्री के साथ दस मिनट तक रही। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बच्ची को सुनकर उनकी कुर्सी को खतरा है। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। उन्होंने र्इहा को प्लांटेशन के टिप्स भी दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार 2019 के विजेताओं से मुलाकात की और उन्हें प्रकृति से जुड़े रहने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री ने विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनकी प्रशंसा की।
यह भी पढ़ेंः छह साल की उम्र में लगा दिए साढ़े नौ हजार पौधे, इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति ने दिया यूपी की इस बच्ची को ये पुरस्कार

र्इहा पर प्रधानमंत्री ने कुछ एेसा कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाली यूपी की एक मात्र ईहा दीक्षित की फोटो शेयर करते हुए लिखा- सात लोक कल्याण मार्ग पर अपनी युवा दोस्त ईहा दीक्षित के साथ। वह बाल शक्ति पुरस्कार पाने वाले विजेताओं में सबसे युवा है। र्इहा के पिता कुलदीप ने बताया कि शुक्रवार को मंत्रालय की आेर से र्इहा को दिल्ली घुमाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में र्इहा शामिल होगी। उन्होंने कहा कि र्इहा की इस उपलब्धि पर घर के सभी लोग खुश हैं। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद र्इहा बेहद उत्साहित है।
यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर वेस्ट यूपी के होनहार एनसीसी कैडेट्स करेंगे कदमताल आैर इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, देखें वीडियो

कक्षा एक की छात्रा है र्इहा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करने वाली र्इहा दीक्षित अभी सेंट फ्रांसिस व‌र्ल्ड स्कूल लोहियानगर में कक्षा एक की छात्रा है। ईहा ने साढ़े पांच साल की उम्र में ग्रीन ईहा स्माइल क्लब का गठन किया था। इस क्लब में सिर्फ बच्चे हैं, जो लगातार 33 सप्ताह से हर रविवार को पौधरोपण कर रहे हैं। ईहा के पिता कुलदीप ने बताया कि इससे पहले ईहा पौधरोपण का रिकॉर्ड बना चुकी है। परिवार और अन्य बच्चों के सहयोग से एक दिन में ईहा ने एक हजार पौधे लगाए थे। जिसके बाद उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और यूपी बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। व‌र्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन भी ईहा को सम्मानित कर चुकी है।

Home / Meerut / मोदी ने इनके लिए कहा- एक दिन यह बनेगी मेरी तरह प्रधानमंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो