31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जेल के भीतर भी सामने आया धर्मांतरण का मामला

पैरोल पर बाहर आए हत्यारोपी ने धर्मांतरण करवाना स्वीकाराजेल में बंद मऊखास के ग्रामीण का करवाया था धर्मांतरण

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jun 28, 2021

मूंक-बधिर आदित्य के बाद अब यूनिवर्सिटी की छात्रा सुप्रिया ने किया धर्म परिवर्तन, नाम रखा आइशा, जानिए पूरा मामला

मूंक-बधिर आदित्य के बाद अब यूनिवर्सिटी की छात्रा सुप्रिया ने किया धर्म परिवर्तन, नाम रखा आइशा, जानिए पूरा मामला

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( Meerut ) धर्मांतरण गिरोह के तार मेरठ जेल के भीतर भी काफी गहरे तरीके से फैले हुए हैं। जेल ( jail ) के भीतर हत्या के आरोप में बंद खरखौदा निवासी उस्मान पर मऊखास गांव के एक ग्रामीण का धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा है। दोनों ही हत्या के आरोप में जेल में बंद थे हालांकि जेल के भीतर धर्मांतरण की बात को जेल अधीक्षक बीडी पांडे सिरे से नकार रहे हैं लेकिन खुद उस्मान ने यह स्वीकार किया है कि उसने ग्रामीण का धर्मांतरण करवाया और उसको पैरोल पर जेल से बाहर निकलवाने में मदद भी की। इससे मेरठ से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। जेल में धर्मांतरण करने के बाद पैरोल पर बाहर आए हत्यारोपित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी अपने गांव के लोगों को भी धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बस और पिकअप की टक्कर, पांच की मौत कई घायल

मुंडाली थाने के मऊखास गांव निवासी ग्रामीण ने गांव के ही रतनलाल की हत्या कर दी थी। हत्या के आरोप वह पिछले चार साल से जेल में था। जेल में ग्रामीण की मुलाकात खरखौदा निवासी उस्मान से हुई। उस्मान भी हत्या के मामले में जेल में है। ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि 2018 में उस्मान ने जेल में उसका धर्मांतरण कराकर उसे ताहिर बना दिया था। कोरोना के चलते ग्रामीण को पैरोल पर भेज दिया गया। ग्रामीण मऊखास में ही मां के साथ रहने लगा। घर पर पांच वक्त की नमाज अदा करता था। इस दौरान उसने गांव के अन्य लोगों को भी धर्मांतरण कराने के लिए प्रेरित किया। तभी गांव के लोगों ने उसका विरोध किया। गांव के श्याम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ मतांतरण के लिए लोगों को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। उस्मान भी 2017 में ही पड़ोसी युवक की हत्या करने के मामले में जेल में बंद है। उस्मान ने जेल में रहते हुए ग्रामीण की अपने परिवार से काफी मदद कराई।

यह भी पढ़ें: भाजपा के खाते में आयीं 17 सीटें, अब 41 पर सपा-भाजपा में सीधा मुकाबला

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि मऊखास के लोगों को धर्मांतरण करने के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ किठौर को दी गई है। जांच के बाद ही पता चल सके कि उस्मान जेल के अंदर किस उद्देश्य से गया है साथ ही आरोपित का पैरोल निरस्त कराकर उसे दोबारा जेल भेजा भिजवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP Assembly election 2022 : वेस्ट यूपी में ओवैसी दिखाएंगे ताकत, इन मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

यह भी पढ़ें: महंगा हो गया मकान बनवाना, सरिया-सीमेंट हुई महंगी, ईंट गिट्टी और बालू के भी दाम बढ़े