
ankur
मेरठ . धावक अंकुर स्वतंत्रता दिवस ( 15 August ) के दिन यादगार दौड़ लगाने जा रहे हैं। वह कमिश्नरी स्थित डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा से दौड़ शुरू करेंगे और बगैर रुके लाल किले से होते हुए इंडिया गेट तक पहुंचेंगे। वहां दौड़ का समापन करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
समाजसेवी चतर सिंह जाटव ने बताया कि 80 किलोमीटर की मेरठ से इंडिया गेट की दौड़ अंकुर छह घंटे 50 मिनट में पूरी करेंगे। इस दौड़ में वह कहीं ब्रेक नहीं लेंगे और लगातार दौड़ते रहेंगे। अंकुर ने बताया कि वह तड़के तीन बजे अपनी दौड़ की शुरूआत करेंगे। सुबह इसलिए दौड़ शुरू करते हैं ताकि जब तक सड़क पर वाहन की भीड़ दिखाई दें वह अपनी दौड़ पूरी कर इंडिया गेट पर पहुंच जाएं। वह तिरंगा फहराने के समय पर इंडिया गेट पर पहुंचना चाहते हैं जिससे जब तक वह दौड़ पूरी करें तब तक राष्ट्रगान सुनने को विश्राम की मुद्रा में रहने का मौका मिल सके।
पिछले साल भी अंकुर ने इसी दिन इंडिया गेट तक दौड़ लगाई थी। अंकुर के अंदर देश के प्रतीक असीम स्नेह है। वह अपनी दौड़ शहीदों को समर्पित रहती है। उनका हौंसला बढ़ाने के लिए डा. हरविंदर, रोहित देसी, विकास मालिक, रूप किशोर किट्टी, दीपांकर गौतम, संदीप, जिम्मी, दीपांशु व दीपक आदि मौजूद रहेंगे।
Updated on:
12 Aug 2021 12:04 pm
Published on:
12 Aug 2021 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
