scriptपांचवीं पास मुन्ना गैंग मोबाइल फोन में करता था एेसा काम कि पकड़ने के बाद पुलिस अफसर भी चकरा गए, देखें वीडियो | Police arrested interstate gang mobile thieves in meerut | Patrika News

पांचवीं पास मुन्ना गैंग मोबाइल फोन में करता था एेसा काम कि पकड़ने के बाद पुलिस अफसर भी चकरा गए, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Jan 20, 2019 12:17:57 pm

Submitted by:

sanjay sharma

पुलिस ने चार शातिर चोर पकड़े, इनके पास से बरामद हुआ चोरी का काफी सामान
 

meerut

पांचवीं पास मुन्ना गैंग मोबाइल फोन में करता था एेसा काम कि पकड़ने के बाद पुलिस अफसर भी चकरा गए, देखें वीडियो

मेरठ। अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया। आप सोच रहे हैं कि आईएमईआई नंबर से आपका चोरी गया मोबाइल मिल सकता है तो भूल जाए। क्योंकि मेरठ में अब चोरों ने ऐसी तकनीक हासिल कर ली है जिससे आईएमईआई नंबर बदलना बेहद आसान हो गया है। मेरठ पुलिस द्वारा पकड़े गए मोबाइल चोरों से इसका खुलासा हुआ। सदर पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को दबोचते हुए चोरी और लूट के 12 मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किया है।
यह भी पढ़ेंः भीम आर्मी प्रमुख ने दिया विवादित बयान- हमारे यहां शेर भी खूंटे से बंधते हैं, चमड़ा उतारने आैर जूता बनाने के साथ सिर पर मारना भी जानते हैं

पुलिस के मुताबिक दबोचे गए सभी बदमाश अंर्तराज्यीय गिरोह के शातिर हैं। जो अब तक लूट और चोरी के कई मोबाइल और लैपटॉप आईएमईआई नंबर बदल कर मार्केट में खपा चुके हैं। एसपी सिटी रणविजय सिंह और एएसपी कैंट सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन में इस गिरोह का खुलासा किया। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर सदर सुभाष अत्री की टीम ने पटेल नगर पुलिया के पास से चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न इलाकों से लूटे और चोरी किए गए 12 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किए गए। खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश मोबाइल और लैपटॉप का आईएमइआई नंबर बदला हुआ था। जिसके चलते पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
यह भी पढ़ेंः दौरों पर मुख्यमंत्री के स्वागत आैर उपहार देने पर प्रतिबंध, सिर्फ एक फूल से करेंगे आगवानी, ये है नर्इ गाइडलाइन

एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम सलमान उर्फ भालू निवासी तारापुरी, कादर उर्फ छोटू निवासी जली कोठी, इमरान उर्फ इम्मो और फिरोज उर्फ मुन्ना निवासी दिल्ली गेट हैं। एसपी सिटी ने बताया कि अन्य तीनों आरोपी अलग-अलग शहरों से मोबाइल और लैपटॉप स्नैचिंग का काम करते थे। वहीं फिरोज उर्फ मुन्ना इन मोबाइल और लैपटॉप का आईएमइआई नंबर बदलकर उन्हें मार्केट में बेचता था। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी अब तक चोरी के सैकड़ों मोबाइल और लैपटॉप मार्केट में खपा चुके हैं। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। गैंग का सरगना पांचवीं पास मुन्ना है। यहीं पूरे गैग को संचालित करता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो