29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में फंसा फौजी कर रहा था बॉर्डर पर जाने की तैयारी, अचानक मौत से मचा कोहराम

Highlights - मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र की ईशापुरम कालोनी की घटना - लॉकडाउन में अमृतसर जाने के लिए नहीं मिल रहा था कोई साधन - लॉकडाउन से पहले 25 दिन की छुट्टी लेकर आया था गांव

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Apr 13, 2020

demo.jpg

,,

मेरठ. छुट्टियां खत्म होने के बाद ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे एक फौजी की मौत का मामला सामने आया है। फौजी का शव उसकी साली के घर बरामदे लटका मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना गंगानगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना थाना गंगानगर क्षेत्र की ईशापुरम कालोनी की है। जहां साली के घर आए एक फौजी की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़ें- स्वस्थ होकर घर लौटे दो मरीजों में फिर से कोरोना वायरस की पुष्टि, रिपोर्ट देख डॉक्टर भी हैरान

बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र में अमरपुर गांव निवासी धर्मेद्र पुत्र राजवीर 44 आम्र्ड रेजीमेंट में हवलदार थे। उनकी तैनाती अमृतसर में चल रही थी। धर्मेद्र की पत्नी सुषमा व बेटा युग अमृतसर में ही रहते हैं। धर्मेद्र के छोटे भाई व सैनिक अरविंद ने बताया कि धर्मेद्र लॉकडाउन से पहले करीब 25 दिन की छुट्टी लेकर गांव आए थे, लेकिन लॉकडाउन होने के बाद वे घर पर ही फंस गए। पंद्रह दिन घर में रहने के बाद से वह अपनी रिश्तेदारी में घूम रहे थे। कुछ दिन पूर्व ही वे गंगानगर थाना अंतगर्त ईशापुरम अपनी साली रश्मि के बच्चों से मिलने के लिए आए थे। यहां पर वे तीन दिन से रह रहे थे। उनकी छुट्टी खत्म हो चुकी थी औव वे अमृतरसर जाने के लिए कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने घर पर फोन कर बोला था कि अगर उन्हें कोई साधन मिल गया तो वे अमृतसर चले जाएंगे। पुलिस के अनुसार, रविवार तड़के साढ़े चार बजे जब फौजी की साली रश्मि दूध लेेने के लिए बाहर गई और जब वह दूध लेकर आईं तो फौजी का शव बरामदे में लटका हुआ था। मौके पर पहुंचे एसओ गंगानगर ब्रजेश कुमार शर्मा ने कहा कि जांच की जा रही है। अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के भाई अरविंद व पिता राजवीर को सौंप दिया गया है। मृतक फौजी की पत्नी और बेटा अमृतसर में रहते हैं। सूचना पर वे भी घर पहुंच गए। फौजी की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की अपील पर 'Aarogya Setu' ऐप इंस्टॉल करने में गौतमबुद्धनगर यूपी में नंबर वन, देखें पूरी लिस्ट