
,,
मेरठ. छुट्टियां खत्म होने के बाद ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे एक फौजी की मौत का मामला सामने आया है। फौजी का शव उसकी साली के घर बरामदे लटका मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना गंगानगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना थाना गंगानगर क्षेत्र की ईशापुरम कालोनी की है। जहां साली के घर आए एक फौजी की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र में अमरपुर गांव निवासी धर्मेद्र पुत्र राजवीर 44 आम्र्ड रेजीमेंट में हवलदार थे। उनकी तैनाती अमृतसर में चल रही थी। धर्मेद्र की पत्नी सुषमा व बेटा युग अमृतसर में ही रहते हैं। धर्मेद्र के छोटे भाई व सैनिक अरविंद ने बताया कि धर्मेद्र लॉकडाउन से पहले करीब 25 दिन की छुट्टी लेकर गांव आए थे, लेकिन लॉकडाउन होने के बाद वे घर पर ही फंस गए। पंद्रह दिन घर में रहने के बाद से वह अपनी रिश्तेदारी में घूम रहे थे। कुछ दिन पूर्व ही वे गंगानगर थाना अंतगर्त ईशापुरम अपनी साली रश्मि के बच्चों से मिलने के लिए आए थे। यहां पर वे तीन दिन से रह रहे थे। उनकी छुट्टी खत्म हो चुकी थी औव वे अमृतरसर जाने के लिए कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने घर पर फोन कर बोला था कि अगर उन्हें कोई साधन मिल गया तो वे अमृतसर चले जाएंगे। पुलिस के अनुसार, रविवार तड़के साढ़े चार बजे जब फौजी की साली रश्मि दूध लेेने के लिए बाहर गई और जब वह दूध लेकर आईं तो फौजी का शव बरामदे में लटका हुआ था। मौके पर पहुंचे एसओ गंगानगर ब्रजेश कुमार शर्मा ने कहा कि जांच की जा रही है। अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के भाई अरविंद व पिता राजवीर को सौंप दिया गया है। मृतक फौजी की पत्नी और बेटा अमृतसर में रहते हैं। सूचना पर वे भी घर पहुंच गए। फौजी की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
Published on:
13 Apr 2020 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
