
murder
मेरठ ( Meerut) रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने उसके घर युवक की लड़की के परिजनाें ने पीट-पीटकर ( murder ) हत्या कर दी। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहाैल है जिसे देखते हुए फाेर्स तैनात किया गया है।
घटना किठौर क्षेत्र के एक गांव की है। इसी गांव के रहने वाले एक युवक और युवती के बीच संबंध बताए जाते हैं। गांव से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता लड़की के परिजनों को भी था जाे इसका विरोध भी करते थे। लेकिन दोनों ने फिर भी मिलना जुलना नहीं छोड़ा। दोनों गुपचुप तरीके से मिलते रहे। पुलिस के अनुसार प्रेमी नासिर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव में ही शुक्रवार देर रात उसके घर पर पहुंच गया। घर के भीतर घुसते ही प्रेमिका के परिजनों को इसकी जानकारी हो गई और उन्होंने प्रेमी नासिर को पकड़ लिया।
आराेपाें के अनुसार प्रेमिका के परिजनों ने नासिर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले की जानकारी लगने पर नासिर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। लहुलुहान हालात में नासिर को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह मामले की जानकारी होने पर किठौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नासिर का शव अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इंस्पेक्टर किठौर रोजन्त त्यागी का कहना है कि दो आराेपियाें काे हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ चल रही है। युवक की मौत के बाद महानगर में अफवाह फैला दी गई कि शास्त्रीनगर सेक्टर 11 में युवक की हत्या कर दी गई है। इसके बाद सेक्टर 11 में अफरा-तफरी मच गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंची थी। घटना की गंभीरता काे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Updated on:
12 Sept 2020 07:43 pm
Published on:
12 Sept 2020 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
