12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पारा डालेगा नए साल के जश्न में खलल, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

कोहरे संग शीतलहर रहेंगी जारी न्यूनतम तापमान जाएगा चार डिग्री से नीचे साल के आखिरी दिन मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Dec 28, 2020

weather.jpg

सहारनपुर के पहाड़ी क्षेत्र का चित्र

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( Meerut ) इस समय उत्तरी भारत के पर्वतीय इलाकों में जोरदार बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी का असर मैदानी भागों में दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक नए साल पर भी कोहरे संग शीतलहर का कहर जारी रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: कोहरे का कहर: दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत चार की मौत, पांच की हालत नाजुक

( weather news ) इसी काे देखते हुए नए साल की सुबह का आगाज शीतलहर के साथ होने की उम्मीद है। 31 दिसंबर और एक जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। मोदीपुरम कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर एन सुभाष के अनुसार जहां नए साल की सुबह शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है। वहीं साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को चलने वाली शीतलहर के मद्देनजर ऑरेंट अलर्ट जारी किया गया है। शीतलहर के चलते 31 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। जो इस सीजन में सबसे कम न्यूनतम तापमान होगा।

यह भी पढ़ें: नाेएडा में फल-सब्जी की आड़ में बेचा जा रहा था गौमांस, पुलिस मुठभेड़ में एक गिरफ्तार चार फरार

( weather update ) मौसम विभाग ने नए साल के लिए यलाे अलर्ट जारी किया है। डॉक्टर एन सुभाष ने बताया कि मौसम विभाग आम लोगों के जीवन पर मौसम के प्रभाव को लेकर मौसम को चार श्रेणियों में बांटता है जिसमें ग्रीन, यलो, ऑरेंज, और रेड अलर्ट शामिल हैं। रेड अलर्ट को सबसे गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।

यह भी पढ़ें: फास्टैग अनिवार्य होने से पहले ही अव्यवस्था, कभी नेट स्लो तो कभी स्केन होने में परेशानी

उन्होंने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में शीत लहर का कहर लौटने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से कोहरे संग शीत लहर का असर देखने को मिलेगा जिसके तहत शुक्रवार यानी एक जनवरी तक कोहरे संग शीत लहर का कहर बना रहेगा। उन्होंने बताया कि नए साल की सुबह बेशक दिसंबर के अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी ठंडी रहेगी लेकिन जश्न पर इस ठंड को कोई असर पड़ने नहीं जा रहा है।31 दिसंबर को 3 डिग्री का न्यूनतम तापमान अनुमानित है।

यह भी पढ़ें: किसान नेताओं की चेतावनी, कहा- 29 को केंद्र सरकार ने मांगें नहीं मानी तो तेज होगा आंदोलन

वायु गुणवत्ता में लगातार दो दिन हुए सुधार के बाद आज सोमवार को वायु गुणवत्ता एक बार फिर सुधरी हुई नजर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) में रविवार को जो सूचकांक 350 पर दर्ज किया था, वह आज सोमवार को 156 दर्ज किया गया है।