13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधवा चाची ने 9वीं के छात्र को बनाना चाहा हवस का शिकार

9वीं के छात्र की गुहार, पुलिस अंकल मुझे बचा लो, मेरी चाची मेरे साथ करना चाहती गलत काम

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Jan 17, 2018

boy

Senior student khaya kaner seeds

मेरठ. मुझे मेरी चाची से बचाओ। यह कहना है मेरठ के एक किशोर का, जो अभी 9वीं क्लास का छात्र है। छात्र का आरोप है कि उसकी चाची उस पर गलत नियत रखती है और उससे अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रही है । किशोर ने बताया कि जब उसने चाची की बात नहीं मानी तो उसके पिता को जबरन फंसाने की बात करने लगी। अपनी इस गुहार को लेकर छात्र अब पुलिस की दरबार में गुहार लगाने पहुंचा है। इस अजीबोगरीब मामले को देखकर पुलिस भी कशमाकश में नजर आ रही है।

बड़ी लापरवाहीः मरीजों को बांटी जा रही बैन हो चुकी कंपनी की पैरासिटामॉल सीरप

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्यामनगर का यह मामला है। यहां एक पीड़ित छात्र अपने परिवार के साथ बुधवार को थाने पहुंचा। छात्र की माने तो जब उसकी मां ने चाची को गलत हरकत करते हुए देख लिया तो फिर उन्होंने विरोध किया और यह मामला खुलकर सामने आया। पीड़ित परिवार की माने तो आरोपी महिला विधवा है, जिसके चलते वह घर के ही बच्चे को बहला-फुसलाकर गलत काम कराना चाहती है।

पत्रिका इम्पैक्टः देश के सबसे पुराने शाॅपिंग माॅल को धरोहर की तरह संजोएगा रक्षा मंत्रालय

उधर, पुलिस की माने तो दोनों तरफ से इस मामले में शिकायतें आ चुकी हैं । आरोपी महिला के खिलाफ छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ से इस मामले को प्रॉपर्टी विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बहरहाल, इस मामले की सच्चाई तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगी, लेकिन इस अजीबोगरीब मामले को सुनकर लोग भी आश्चर्य में है। पीड़ित परिवार की माने तो आरोपी महिला विधवा है, जिसके चलते वह घर के ही बच्चे को बहला-फुसलाकर गलत काम कराना चाहती है। इस अजीबोगरीब मामले को देखकर पुलिस भी कशमाकश में नजर आ रही है।