
murder
मेरठ। लॉकडाउन के दौरान हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। मंगलवार की रात मुंडाली में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या की दी गई थी, तो देर रात ही मेरठ बिजली बंबा बाईपास पर बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। रोहटा थाना क्षेत्र के बाडम गांव का रहने वाला युवक रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर घर से बाइक पर निकला था। घटना थाना खरखौदा क्षेत्र की है। बिजली बंबा बाईपास स्थित बाग के समीप बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना के समय युवक बाइक खड़ी कर मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रहा था। तभी बाइक सवार अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजन व पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है कि युवक सड़क के किनारे रूककर मोबाइल पर बात कर रहा था। मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने घटनास्थल पर जाम लगाने की कोशिश की। जानकारी मिलने पर खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
थाना रोहटा क्षेत्र के बाडम गांव का रहने वाला हिमांशु खेेती करता था। मंगलवार की शाम वह घर से रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर निकला था। बाइक से बाईपास पर जा रहे हिमांशु के मोबाइल पर किसी का फोन आया। जिसकी वजह से वह बाइक को सड़क किनारे सुनसान बाग के निकट खड़ी कर दी और मोबाइल फोन पर बात करने लगी। इसी बीच बाइक सवार अज्ञात लोगों पहुंचे और हिमांशु की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी।
गोली लगते ही हिमांशु खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। तभी आसपास के लोगों ने गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। तब तक बाइक सवार अज्ञात लोग घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। युवक के पास से मिले मोबाइल नंबरों के आधार पर युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जानकारी मिलने पर पहुंची खरखौदा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Published on:
20 May 2020 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
