
मेरठ. लाॅकडाउन के दौरान महानगर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन खाकी एनकाउंटर कर अपराधियों पर लगाम लगाने की कवायद में जुटी है, लेकिन इसके बावजूद भी अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला मोदीपुरम फ्लाइओवर का है। जहां पुलिस से बेखौफ युवकों ने पहले शराब पार्टी की उसके बाद क्रेटा में सवार होकर महानगर की ओर चल दिए। रास्ते में एक दरोगा ने रोककर चेकिंग करनी चाही तो नशे में धुत्त युवकों ने पिस्टल से दरोगा पर गोलियां बरसा दीं। गनीमत रही कि दरोगा ऐन मौेके पर नीचे बैठ गया और उसकी जान बच गई। दारोगा पर गोली बरसाकर हमलावर युवक मौके से निकल गए। इसकी जानकारी जब वायरलैस पर दी गई तो पूरे जिले की फोर्स क्रेटा सवार युवकों को पकड़ने के लिए लग गई। महानगर के हर नाके और प्वांइट पर चेकिंग की गई। कई सीओ और एसओ सड़कों पर उतर गए। काफी समय बाद एक युवक पुलिस की पकड़ में आ सका।
दरअसल, यह घटना शुक्रवार देर रात की है। मोदीपुरम फ्लाइओवर के पास चौकी प्रभारी विकास चौहान फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी रुड़की की तरफ से क्रेटा में सवार दो युवक आए। दरोगा ने उनकी गाड़ी रोकी। नशे में धुत युवकों ने बताया कि शहर के अंदर जाना है। पुलिस ने रात में घूमने की वजह पूछी तभी एक ने लाइसेंसी पिस्टल से दरोगा विकास चौहान पर फायरिंग शुरू कर दी। दरोगा ने नीचे बैठकर अपनी जान बचाई। फायर करने के बाद कार सवार बैरियर हटाकर शहर की तरफ भाग निकले। बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वायरलेस सेट पर घटना का मैसेज फ्लैश कर दिया।
एसपी सिटी और सीओ दौराला, सीओ ब्रह्मपुरी और सीओ कोतवाली तत्काल क्रेटा को पकड़ने के लिए लगाए गए। कार बेगमपुल होते हुए बेगमबाग पहुंच गई। तभी एसओ देहलीगेट रवेंद्र अहलावत की टीम ने कार का पीछा कर बेगमबाग से कार सवार अर्पित को पकड़ लिया। जबकि पुलिस को चकमा देकर अंसल टाउन में रहने वाला नितिन कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अर्पित के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है। हालांकि अर्पित का कहना है कि गोली नितिन की पिस्टल से चली है। पुलिस नितिन की तलाश कर रही है।
इस संबंध में एसपी सिटी डाॅ. एएन सिंह ने बताया कि रात में चेकिंग के दौरान दो युवकों ने एक दारोगा पर फायर किया था। एक युवक को पकड़ लिया गया है। उसका मेडिकल कराया गया है। दूसरे की तलाश में रात में ही दबिश दी गई। जल्द ही दूसरे आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। लाइसेंस निरस्त की संस्तुति के लिए प्रशासन के पास भेजा जाएगा।
Published on:
06 Jun 2020 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
