18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्ज़ापुर में बच्चा चोरी: अफवाह फैलाकर मारपीट करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

उत्तर प्रदेश में इन दिनों बच्चा चुराकर बेचने वाले गिरोह का तेजी से भांडा फोड़ पुलिस कर रही है, इसमें कई स्थानों पर गिरोह बनाकर बच्चा बेचने का काम करने वाले डॉक्टर भी शामिल होते हुए पाए गए। लेकिन इस गिरोह के नाम पर कई जिलों में अब भ्रामक और गलत सूचनाओं को फैलाकर लोगों से मारपीट करने की घटनाएँ भी बढ्ने लगी हैं। जिससे पुलिस ने ऐसी सूचनाओं को फैलाने वाले लोगो पर भी कार्यवाई शुरू कर दी है। लोगों को भड़काने और मारपीट करने वाले 11 लोगों को मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Mirzapur Police with Accused

Mirzapur Police with Accused

मिर्ज़ापुर में इन दिनों बच्चा चोरी होने का अफवाह के कारण बुजुर्गों और बृद्धजनो से मारपीट कि घटनाये तेजी से बढ़ रही है।जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सख्त रुख अपना लिया है।बच्चा चोरी कि अफवाह फैलाने वाले और मारपीट करने वालो को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।ममला मिर्ज़ापुर के दो थाना क्षेत्र अहरौरा और कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र कि है जहाँ पर बच्चा चोरी के अफवाह में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की गयीं है।

मिर्ज़ापुर के अहरौरा थाने में एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति और कटरा कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्धा को मारने पीटने, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस द्वारा दोनों मामले में कार्यवाही करते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया।इसमें दो महिलाएं भी शामिल है।

यह भी पढे: OP राजभर की 'सावधान यात्रा': UP में 17 महारैलियों से दिखाएंगे 'बिरादरी का दम, Yogi के बाद बिहार में किसको चैलेंज?

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने सभी से बच्चा चोरी से जुड़े अफवाह पर सतर्क रहने कि अपील किया।कहा कि अगर कोई इस तरह से अफवाह फैलाई जाती हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई कि जाएगी।कटरा से 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।वही अहरौरा से 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।कुल 11 व्यक्तियों को जिसमें दो महिलाएं है।उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढे:फिर बढ़ सकता है बिजली का बिल, जानिए कितना बढ़ सकता है दाम

पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि, बच्चा चोरी के अफवाह से बचने के लिए हमने पहले भी अपील जारी किया था। हमारे यहां दो कटरा और अहरौरा से कुल 11 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।इन्हें जेल भेजा जा रहा है। जिसमे दो महिलाएं भी शामिल है।

यह भी पढे: एटा रजिस्ट्री कार्यालय बना जंग का मैदान, दो पक्षों में जमकर मारपीट का Video वायरल


बड़ी खबरें

View All

मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग