
Mirzapur Police with Accused
मिर्ज़ापुर में इन दिनों बच्चा चोरी होने का अफवाह के कारण बुजुर्गों और बृद्धजनो से मारपीट कि घटनाये तेजी से बढ़ रही है।जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सख्त रुख अपना लिया है।बच्चा चोरी कि अफवाह फैलाने वाले और मारपीट करने वालो को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।ममला मिर्ज़ापुर के दो थाना क्षेत्र अहरौरा और कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र कि है जहाँ पर बच्चा चोरी के अफवाह में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की गयीं है।
मिर्ज़ापुर के अहरौरा थाने में एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति और कटरा कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्धा को मारने पीटने, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस द्वारा दोनों मामले में कार्यवाही करते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया।इसमें दो महिलाएं भी शामिल है।
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने सभी से बच्चा चोरी से जुड़े अफवाह पर सतर्क रहने कि अपील किया।कहा कि अगर कोई इस तरह से अफवाह फैलाई जाती हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई कि जाएगी।कटरा से 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।वही अहरौरा से 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।कुल 11 व्यक्तियों को जिसमें दो महिलाएं है।उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि, बच्चा चोरी के अफवाह से बचने के लिए हमने पहले भी अपील जारी किया था। हमारे यहां दो कटरा और अहरौरा से कुल 11 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।इन्हें जेल भेजा जा रहा है। जिसमे दो महिलाएं भी शामिल है।
Published on:
13 Sept 2022 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
