31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mirzapur Robbery Case: मिर्जापुर लूटकांड में बड़ी कार्रवाई, कोतवाल समेत 4 सस्पेंड, एक लाख रुपये इनाम की घोषणा

Mirzapur Robbery Case: मिर्जापुर में बैंक की कैश वैन से 35 लाख की लूट और गार्ड की हत्या के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इस मामले में कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं आईजी जोन वाराणसी ने बदमाशों का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।

3 min read
Google source verification
Mirzapur robbery Case 4 suspended including Kotwal IG Varanasi Zone announces 1 lakh reward

मिर्जापुर में कैश वैन से 35 लाख लूट में कोतवाल समेत 4 सस्पेंड।

Mirzapur Robbery Case: मिर्जापुर में गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 35 लाख रुपए लूट के मामले में दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। गुरुवार को आईजी जोन वाराणसी ने बदमाशों का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है। इसके साथ कहा गया है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। दूसरी ओर एसपी ने कटरा कोतवाल वेंकटेश तिवारी, डंकीनगंज चौकी इंचार्ज अनिल विश्वकर्मा, बीट आरक्षी जयप्रकाश, पीआरवी बाइक सिपाही श्रवण कुमार को निलंबित किया गया है। दरअसल, मिर्जापुर में दो दिन पहले यानी मंगलवार को एक्सिस बैंक के सामने से कैश वैन से 35 लाख रुपए लूट लिए गए थे। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग में गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। पुलिस रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी बदमाशों का रूट जानने की कोशिश में लगी है। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहे आरोपी
मिर्जापुर नगर के व्यस्त इलाके बेलतर में एक्सिस बैंक के बाहर बाइक सवार चार बदमाशों की गोलीबारी में दो कैशियर व एक राहगीर को गोली मारकर जख्मी हो गए थे। जिनका ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। इस घटना में शामिल बदमाशों का पता लगाने के लिए भदोही सीओ प्रभात राय व सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने एक मोबाइल की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की। जांच के दौरान घटना के पहले की फुटेज को भी खंगाला।

फुटेज में दिखाई पड़ा कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश घटनास्थल से कुछ दूर पहले ही बाइक से पहुंचते हैं। बाइक खड़ी करने के बाद एक संदिग्ध बोतल से पानी पीता है। उसके बाद बाइक पर सवार हो जाता है। उस दौरान बाइक सवार पीछे बैठे संदिग्ध ने हेलमेट नहीं लगाया था। हेलमेट हाथ में ले रखा था। पुलिस ने फुटेज से संदिग्ध का फोटो निकाल लिया है। जबकि दूसरे बाइक चला रहे संदिग्ध ने हेलमेट पहन रखा है। बाइक काले रंग की पल्सर है। जो घटना में भी बदमाशों ने प्रयोग किया था। ऐसे में पुलिस इन्हीं बदमाशों के होने की कयास लगा रही है। पुलिस फुटेज से संदिग्ध की फोटो निकालकर सर्कुलेट कर दिया है। साथ ही संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: अंडा करी बनाने को लेकर विवाद में पत्‍नी बन गई हैवान, पति पर ताबड़तोड़ बरसाए चाकू

एक अन्य संदिग्ध भी सीसीटीवी में दिखा
मोबाइल की दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही पुलिस को एक और व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़ा है, जो घटनास्थल के आस-पास कई बार आते जाते दिखाई पड़ा है। घटना से कुछ देर पहले जाते समय संदिग्ध ने जब कैमरे की ओर देखा तो उसने अपना मुंह गमछे से ढंक लिया। दुकानदार के अनुसार वह दुकान पर कुछ सामान भी लेने आया था। साथ ही एक नहीं दो से तीन बार आया था।

एक स्पीकर लेकर गया था। दूसरे दिन खराब होने की बात कहते हुए शिकायत लेकर आया था। कैमरे के सामने आते ही वह मुंह क्यों छुपा लिया? पुलिस ऐसे में उस व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार हो सकता है उस संदिग्ध व्यक्ति ने घटना के पहले रेकी की होगी। पुलिस ने दुकानदार से संदिग्ध व्यक्ति की भाषा शैली के बार में पूछा। दुकानदार ने बताया कि संबंधित ने संक्षिप्त बात की।

यह भी पढ़ें: अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन...चलती क्लास में रील बनाने लगी शिक्षिका, जानें अब क्या होगा?

वाराणसी एसटीएफ व क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी
कैश वैन लूट कांड के बदमाशों को पकड़ने के लिए 12 टीमें गठित की गई हैं। वाराणसी एसटीएफ व आस-पास के जिले की क्राइम ब्रांच टीम भी लगाई गई है। वारदात ने शहर ही नहीं पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। घटना के बाद पुलिस की नींद व चैन भी गायब हो गई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। घटना के खुलासे के लिए 12 टीमें लगा दी गई है।

इसमें जिले के एएसपी सिटी, सीओ सिटी, सीओ सदर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। इसके अलावा वाराणसी एसटीएफ ने भी जिले में डेरा डाल रखा है। एसटीएफ भी घटना की छानबीन में जुट गई है। सोनभद्र व भदोही की क्राइम ब्रांच टीम लगाई गई है। सभी टीमें अलग-अलग एंगल से घटना की जांच कर रही है। जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। घटना वाले दिन से वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की जांच की जा रही है। पुलिस ने पड़री के झिंगुरा हवाई अड्डे के पास से एक बक्शा बरामद किया था। इसके बाद से पड़री में टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है

एडीजी कर रहे तफ्तीश की मॉनीटिरिंग
शहर के पॉस इलाके में कैश वैन लूट कांड व हत्या के बाद एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। घटना वाले दिन से ही एडीजी ने जिले में डेरा डाल रखा है। वाराणसी समेत कुल एक दर्जन टीम घटना की छानबीन में लगी है। एडीजी जोन वाराणसी स्वयं घटना की तफ्तीश की मानिटिरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए शिक्षिका ने अपने ही डाले अश्लील वीडियो, अब नौकरी पर आफत