16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19: 24 घंटों में Corona के 16,000 मामले- महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना का दौरा करेगी टीम

स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health) की टीम 26 से 29 जून के बीच महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना का दौरा करेगी कोरोना प्रबंधन ( Corona management) को लेकर प्रयासों समीक्षा के साथ अधिकारियों के साथ समन्वय का काम भी करेगी टीम

2 min read
Google source verification
COVID-19: 24 घंटों में Corona के 16,000 मामले- महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना का दौरा करेगी टीम

COVID-19: 24 घंटों में Corona के 16,000 मामले- महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना का दौरा करेगी टीम

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) से मच रही तबाही के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health ) ने कहा कई राज्यों का दौरान करने की बात कही है। यह टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ( Lav Agrwal ) करेंगे। मंत्रालय ने घोषणा कही है कि यह टीम 26 से 29 जून के बीच महाराष्ट्र ( Maharashtra) , गुजरात ( Gujarat ) और तेलंगाना ( Telangana) का दौरा करेंगी और उन राज्यों में कोरोना प्रबंधन ( Corona management) को लेकर किए जा रहे प्रयासों समीक्षा के साथ अधिकारियों के साथ समन्वय का काम भी करेगी।

Bihar Election: Congress ने काटा Tariq Anawar का टिकट, समीर सिंह को बनाया MLC का उम्मीदवार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह टीम कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्यों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की और जारी नए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 1,42,900 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही गुजरात में 28,943 और तेलंगाना में 10,331 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामलों सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,000 से अधिक मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.73 लाख तक पहुंच गई है।
जबकि इससे मरने वालों की संख्या में भी 418 की बढ़ोतरी हुई है।

'Emergency की बरसी' पर बोले PM Narendra Modi- 'Democracy के लिए लड़ने वालों को मेरा नमन'

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर 33.39 कोरोना वायरस के मरीज हैं। जबकि इसका वैश्विक औसत 114.67 है। वहीं, कोरोना वायरस की वजह से देश में प्रति लाख जनसंख्या पर मरने वालां की संख्या 1.06 है। भारत में यह आंकड़ा दुनिया के अन्य देशों की तुुलना में बेहद कम है। फिलहाल इसका वैश्विक औसत 6.24 है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में कोरोना की 1,007 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। इनमें से 734 सरकारी और 273 प्राइवेट हैं।

Amit Shah ने Congress पर साधा निशाना, सत्ता की लालसा के लिए देश पर थोप दी Emergency

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, तभी तो बुधवार को एक दिन में और 700 नए मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा गजियाबाद में 114 नए मरीज पाए गए। इसे मिलाकर अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 19671 हो गई है। वहीं, 470 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।