
COVID-19: 24 घंटों में Corona के 16,000 मामले- महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना का दौरा करेगी टीम
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) से मच रही तबाही के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health ) ने कहा कई राज्यों का दौरान करने की बात कही है। यह टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ( Lav Agrwal ) करेंगे। मंत्रालय ने घोषणा कही है कि यह टीम 26 से 29 जून के बीच महाराष्ट्र ( Maharashtra) , गुजरात ( Gujarat ) और तेलंगाना ( Telangana) का दौरा करेंगी और उन राज्यों में कोरोना प्रबंधन ( Corona management) को लेकर किए जा रहे प्रयासों समीक्षा के साथ अधिकारियों के साथ समन्वय का काम भी करेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह टीम कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्यों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की और जारी नए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 1,42,900 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही गुजरात में 28,943 और तेलंगाना में 10,331 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामलों सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,000 से अधिक मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.73 लाख तक पहुंच गई है।
जबकि इससे मरने वालों की संख्या में भी 418 की बढ़ोतरी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर 33.39 कोरोना वायरस के मरीज हैं। जबकि इसका वैश्विक औसत 114.67 है। वहीं, कोरोना वायरस की वजह से देश में प्रति लाख जनसंख्या पर मरने वालां की संख्या 1.06 है। भारत में यह आंकड़ा दुनिया के अन्य देशों की तुुलना में बेहद कम है। फिलहाल इसका वैश्विक औसत 6.24 है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में कोरोना की 1,007 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। इनमें से 734 सरकारी और 273 प्राइवेट हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, तभी तो बुधवार को एक दिन में और 700 नए मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा गजियाबाद में 114 नए मरीज पाए गए। इसे मिलाकर अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 19671 हो गई है। वहीं, 470 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
Updated on:
25 Jun 2020 08:20 pm
Published on:
25 Jun 2020 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
