12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: 40 केंद्रीय मंत्रियों का दल फिर करेगा जम्मू-कश्मीर का दौरा

मंत्रियों के नामों को तय करेगा PMO राजनीति पर बात नहीं करेंगे मंत्री विकास योजनाओं की जानकारी लेगा प्रतिनिधिमंडल

2 min read
Google source verification
jammu_kashmirk_vidhan_sabha.jpg

चालीस केंद्रीय मंत्रियों का एक दल एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा। यह दल केंद्र शासित प्रशासन की ओर से शुरू की गई विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी लेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार- इस दौरान राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं की जाएगी। केंद्रीय मंत्रियों का यह दौरा अप्रैल में होगा। अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

शाहीनबाग: वार्ताकारों की बातों से महिलाएं नाखुश

पहले गए दल का अनुसरण करेगा प्रतिनिमंडल

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का निर्णय किया जाएगा। ये प्रतिनिधिमंडल पिछले महीने राज्य की यात्रा करने वाले 37 केंद्रीय मंत्रियों का अनुसरण करेगा। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार- करीब 40 केंद्रीय मंत्रियों का दूसरा बैच जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकता है।

उपहार सिनेमा अग्निकांड: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, नहीं बढ़ेगी अंसल बंधुओं की सजा

बजट सत्र खत्म होते ही होगा दौरा

हालांकि दौरे की तिथियों और मंत्रियों के समूह में कौन-कौन मंत्री होगा, यह अभी तय किया जाना है। हां, इतना जरूर है कि ये दौरा संसद के बजट सत्र के खत्म होने के तत्काल बाद होगा। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 2 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगा।

नृपेंद्र मिश्रा करेंगे राम मंदिर निर्माण की देखरेख, मोदी 1.0 में थे पीएम के प्रमुख सचिव

PMO देगा मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप

पीएमओ की ओर से मंत्रियों के नामों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रत्येक मंत्री को एक खास जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हालांकि मुख्य फोकस कश्मीर घाटी पर रहेगा। पहले चरण में राज्य का दौरा करने वाले कुछ मंत्री इस बार के प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल हो सकते हैं।

निर्भया केस: दोषी विनय ने तिहाड़ जेल की दीवार पर पटका सिर, मामूली चोटें

विकास योजनाओं की लेंगे जानकारी

एक मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि- ये मंत्री केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रशासन की ओर से शुरू की गई विकास योजनाओं के जमीन पर क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। हालांकि मंत्री राजनीतिक मुद्दों के बारे में बात नहीं करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग