12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामाजिक कुरीतियों के लिए आगे आया बिहार, बनाई 16 हजार किलोमीटर से लंगी मानव श्रृंखला

बिहार में 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के साथ नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम के लिए अनोखी पहल जागरूकता अभियान के तहत करीब सवा चार करोड़ से अधिक लोग बना रहे अनोखी मानव श्रृंखला

2 min read
Google source verification
7.png

नई दिल्ली। बिहार में 'जल-जीवन-हरियाली' ( Water-life-greenery ) अभियान के साथ नशा मुक्ति ( Deaddiction), बाल विवाह रोकथाम ( Child marriage prevention ) एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रविवार को अनोखी मानव श्रृंखला ( Human chain ) बन रही है।

राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक राज्य में करीब सवा चार करोड़ से अधिक लोग सुबह 11.30 बजे से 12 बजे तक एक-दूसरे का हाथ थामेंगे।

शीत लहर के सितम से कांपी राजधानी दिल्ली, कोहरे की वजह से 17 ट्रेनें लेट

मानव श्रृंखला का मुख्य आयोजन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।

इनके अलावा सरकार के आला अधिकारियों का दल भी एक-दूसरे के हाथ से हाथ जोड़े कतारबद्घ हो रहे हैं। इस मानव श्रृंखला की तस्वीर लेने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर मंगवाए गए हैं।

CAA पर कपिल सिब्बल के बयान पर बोले सलमान खुर्शीद- स्थिति सस्पिशियस

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का दावा है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन जागरूकता के लिए यह संभवत: दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला होगी।

राज्य सरकार की ओर से श्रृंखला के नोडल शिक्षा विभाग के साथ ही सभी जिलों ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।

रविवार को सुबह से ही विभिन्न सड़कों पर स्कूली बच्चे एक-दूसरे के हाथ थामे खड़े हो गए हैं।

महाराष्ट्र: अभिनेत्री शबाना आजमी के ड्राइवर पर दर्ज हुआ केस, लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप

दिल्ली: टिकट बंटवारे के बाद आप में घमासान, आदर्श शास्त्री के बाद अब विधायक जगदीप सिंह का इस्तीफा

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बनी इस मानव श्रृंखला में 16 हजार किलोमीटर लंबी होने की उम्मीद है, जिसमें चार करोड़ 27 लाख से अधिक लोग हिस्सा ले रहे हैं।

मानव श्रृंखला को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार में शराबबंदी को लेकर जनजागरूकता अभियान के तहत 21 जनवरी 2017 को तथा 21 जनवरी 2018 को दहेज और बाल विवाह के खिलाफ भी मानव श्रृंखला बनाई गई थी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग