scriptचमकी बुखारः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कमी तो हर जगह है, आप क्या चाहते हैं? | Chamki Bukhar: SC asked petitioners- What do you want? | Patrika News

चमकी बुखारः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कमी तो हर जगह है, आप क्या चाहते हैं?

locationनई दिल्लीPublished: Jul 26, 2019 02:20:47 pm

Submitted by:

Dhirendra

Chamki Bukhar पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
तो बिहार में डॉक्‍टरों की कमी को हम ही पूरा करें
याचिकाकर्ताओं से पटना हाईकोर्ट में केस फाइल करने को कहा

Supreme court
नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार ( AES ) से पीड़ित बच्चों के उपचार से जुड़ी जनहित याचिकाओं ( PIL ) पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने इस मामले में याचिकाकर्ताओं से पटना हाईकोर्ट में केस फाइल करने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार के जवाब पर संतोष जाहिर करते हुए याचिकाकर्ता से पटना हाईकोर्ट से संपर्क करने का सुझाव दिया है।

https://twitter.com/ANI/status/1154627188953624576?ref_src=twsrc%5Etfw
डॉक्‍टरों के 57 फीसदी पद खाली
बता दें कि याचिकाकर्ता ने चमकी बुखार ( AES ) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि बिहार में डॉक्टर्स के कुल पदों में से 57 प्रतिशत पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए शीर्ष अदालत बिहार सरकार को निर्देश दे।
इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस समय हम कोर्ट में जजों की कमी को भर रहे हैं और आप चाहते है कि डॉक्टरों की कमी को भी हम ही पूरा करें?

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 29 की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे
Chamki Bukhar
कमी तो हर जगह है

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह तो राज्य सरकार का काम है। यहां तो जजों के भी पद खाली हैं। हम उसे भी नहीं भर पा रहे हैं।
याचिकाकर्ताओं की ओर से दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कमी तो हर जगह है। जज, शिक्षक, पानी, सूर्य की रोशनी सब कुछ की किल्लत है।

Video: डेंगू,चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के खिलाफ केंद्रीय मंत्री ने शुरू किया अभियान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो