
नई दिल्ली। चीन, नेपाल और सिंगापुर के बाद अब भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का खतरा बढ़ता जा रहा है। केरल में चीन ( China ) से लौटे 7 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
हालांकि उनकी मेडिकल जांच में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) होने का काई लक्षण नहीं पाया गया है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ( Health Department ) इन लोगों को लेकर बेहद सतर्क है और कई लेवल पर इनकी निगरानी की जा रही है।
फिलहाल डॉक्टर्स ने इनको आम लोगों से दूर रखा है।
वहीं, कोरोना वायरस ( Coronavirus ) ) मामले में भारत में 96 विमानों के 20 हजार यात्रियों की थर्मल जांच ( Thermal test ) की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन स्वास्थ्य जांचों में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं पाया गया है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि अभी तक अलग-अलग देशों से आ रहे 96 विमानों के यात्रियों की जांच की गई है।
इन 96 विमानों में सवार सभी 20 हजार 844 यात्री कोरोना वायरस से पूरी सुरक्षित पाए गए हैं।
कोरोना वायरस से चीन में कई व्यक्तियों की मौत के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन स्थिति की निकटता से समीक्षा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन की ओर से दी गई जानकारी क अनुसार कोरोना वायरस के अब तक 1287 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हो चुकी है।
Updated on:
25 Jan 2020 07:50 pm
Published on:
25 Jan 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
