
कोरोना से जंग के लिए सरकार का एक्शन प्लान, चेहरा ढक कर निकलने की एडवाइजरी जारी
नई दिल्ली। देश में कोरोना ( Coronavirus ) पीड़ित लोगों की संख्या कुल मिलाकर 2992 हो गई है, जबकि 2650 लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health ) के मुताबिक 183 लोग इस बीमारी ( Coronavirus Outbreak ) से निजात पा चुके हैं। देश भर में मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना ( Coronavirus in india ) के खिलाफ जंग के लिए एडवाइजरी जारी की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुंह ढकने को लेकर एडवाइजरी की है। लव अग्रवाल ने कहा कि अब हमारा जोर टेस्टिंग बढ़ाने पर है।
लव अग्रवाल ने कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को सफल बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक सब कुछ कंट्रोल में है, लेकिन अगर अब थोड़ी भी चूक हुई तो हालात बिगड़ सकते हैं।
उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में से 1023 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जो देश के 17 राज्यों में पाए गए हैं।
लव अग्रवाल ने यह भी साफ किया कि देश में अब तक कोरोना वायरस से हुईं मौतों की असल वजह उम्र या फिर अन्य बीमारियां रही हैं।
लव ने विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा इस भयानक बीमारी से दुनिया भर में एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई हैं।
Updated on:
05 Apr 2020 08:26 am
Published on:
04 Apr 2020 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
