script‘Dawood Ibrahim एक नंबर का डरपोक, तुरंत कबूल कर लिया अपना गुनाह’ | Dawood Ibrahim look like timid and quiet person | Patrika News
विविध भारत

‘Dawood Ibrahim एक नंबर का डरपोक, तुरंत कबूल कर लिया अपना गुनाह’

Dawood Ibrahim से पूछताछ करने वाले अधिकारी का खुलासा
पाकिस्तान में अपनी अंतिम सांस ले रहा है दाऊद इब्राहिम

Jun 19, 2019 / 07:17 pm

Chandra Prakash

Dawood Ibrahim

‘Dawood Ibrahim एक नंबर का डरपोक, तुरंत कबूल कर लिया अपना गुनाह’

नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वॉन्डेट डॉन Dawood Ibrahim को लेकर पूर्व सुपर कॉप बी वी कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। कुमार ने दावा किया है कि दाऊद एक बेहद डरपोक और सामान्य-सा दिखने वाला आदमी है। सख्ती से पूछताछ के दौरान दाऊद ने अपने सारे जुर्म कबूल कर लिए थे।

‘डॉन ने कबूल किया था कि वह नंबर दो का धंधा करता है’

भारतीय सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी और राजस्व खुफिया निदेशालय के पूर्व महानिदेशक बी.वी. कुमार ने अपनी किताब ‘डीआरआई एंड डॉन्स’ में दाऊद को लेकर कई और खुलासे किए हैं। कुमार ने कहा कि पूछताछ में दाऊद ( Dawood Ibrahim ) ने स्वीकार किया था कि वह नंबर दो का धंधा करता है। वह मुझसे हिंदी में बात कर रहा था। मुझे दाऊद एक शांत व्यक्ति लगा, जो हमेशा शांत दिखता था।

One Nation One Election की ABCD, जानें इसके लागू होने से क्या है नफा-नुकसान?

Dawood Ibrahim
‘सरकारों की सह ने दाऊद को बनाया डॉन’

दाऊद का एशिया के सबसे खतरनाक डॉनों में शामिल होने पर बीवी कुमार ने भारत की सरकारों पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी की वजह से देखते ही देखते एक गुंडा सबसे खतरनाक डॉन बन गया।
मोदी सरकार 2.0 का भ्रष्टाचार पर दूसरा वार, 15 वरिष्ठ अधिकारियों को किया जबरन रिटायर

‘दाऊद ने सबको पैसों से खरीद लिया’

कुमार ने बताया कि दाऊद ने सभी को पैसों से खरीद लिया। बॉलीवुड कलाकारों से क्रिकेटर और शायद कुछ बड़े राजनेताओं को भी। लेकिन मेरे विचार से भारत के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ प्रत्यर्पण संधि करते ही, दाऊद को दुबई छोड़ना पड़ा और उसने पाकिस्तान में स्थाई शरण ले ली।
Dawood Ibrahim

‘अब नहीं रहा दाऊद के पास पावर’

पाकिस्तान में छिप पर बैठे दाऊद पर कुमार ने कहा कि वह अब उतना प्रभावशाली नहीं बचा है, जितना वह दुबई में था। दुबाई में वह कई सेलीब्रिटीज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था। मेरा मानना है कि दाऊद इन दिनों स्वस्थ नहीं है, और वह शायद अपनी अंतिम सांस तक पाकिस्तान में ही रहे।

VIDEO: लोकसभा में Ramdas Athawale ने बताया, कितने साल सत्ता में रहेगी मोदी सरकार

राशिद ने कराई दाऊद से सुपर कॉप की मुलाकात

दाऊद से मुलाकत को लेकर पूर्व सुपर कॉप ने कहा कि अंडरवर्ल्ड के एक कथित अपराधी राशिद अरबा ने उन्हें दाऊद इब्राहिम के शुरुआती ठिकानों की जानकारी दी थी। राशिद ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार की बहन से शादी की थी।

Home / Miscellenous India / ‘Dawood Ibrahim एक नंबर का डरपोक, तुरंत कबूल कर लिया अपना गुनाह’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो