
नई दिल्ली। देश में आज 71वां गणतंत्र दिवस ( 71st Republic Day ) उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ( Central intelligence agencies ) से मिले इनपुट के अनुसार विध्वंसकारी ताकतें गणतंत्र-दिवस ( Republic Day ) के अवसर पर मौके की तलाश में हैं।
उनके निशाने पर भीड़ भरे बाजार और सरकारी इमारतें हो सकती हैं। इसके मद्देनजर राष्ट्रपति भवन ( President's House ) से लेकर लाल किले तक की 8 किलोमीटर के लंबे परेड रूट को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था का आलम यह है कि राजपथ से लेकर पूरे परेड के रास्ते की सुरक्षा के लिए 25 हजार जवानों को तैनात किया गया है।
इन जवानों में 17 हजार अकेले दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के हैं, जबकि पैरामिलिट्री की 45 कंपनियां भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं।
राजधानी के सुरक्षा इंतजाम की जिम्मेदारी निभाने वाली दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी शनिवार से ही नई दिल्ली, मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली की बहुमंजिला निजी-राजकीय इमारतों को खाली कराके उसे सील करने का निर्णय लिया है, ताकि विध्वंसकारी ताकतों को छिपकर मंसूबे पूरे करने का मौका ही हाथ न लगे।
परेड के दौरान भीड़ रोकने का भी ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए बाकायदा दिल्ली यातायात पुलिस के 2000 से ज्यादा जवान सड़क पर तैनात रहेंगे।
राष्ट्र 71वें गणतंत्र दिवस का गवाह बनने के लिए पूरी तरह तैयार है, इसका जश्न सुबह 9 बजे राष्ट्रपति द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ शुरू होगा।
सुबह 9.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) अमर जवान ज्योति ( Amar Jawan Jyoti ) का दौरा करेंगे। वह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ( National War Memorial ) पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।लेकिन दिन का मुख्य आकर्षण गणतंत्र दिवस परेड सुबह 9.30 बजे शुरू होगी और यह 11.30 बजे तक जारी रहने की संभावना है।
राष्ट्रपति झंडा फहराएंगे और 21 बंदूकों की सलामी के साथ राष्ट्रगान होगा।
Updated on:
26 Jan 2020 11:29 am
Published on:
26 Jan 2020 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
