19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: नरायना में क्लस्टर बस से टकराई स्कूल बस, 6 छात्र घायल

दिल्ली के नरायना क्षेत्र में एक स्कूल की एक क्लस्टर बस से टक्कर हो गई यह स्कूल बस ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित सलवान पब्लिक स्कूल जा रही थी

less than 1 minute read
Google source verification
नरायना में क्लस्टर बस से टकराई स्कूल बस, 6 छात्र घायल

नरायना में क्लस्टर बस से टकराई स्कूल बस, 6 छात्र घायल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरायना ( Naraina ) क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक स्कूल की एक क्लस्टर बस ( cluster bus ) से टक्कर हो गई, जिसमें छह छात्र घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह स्कूल बस ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित सलवान पब्लिक स्कूल जा रही थी।

प्रशांत किशोर के निशाने पर अमित शाह, फिक्र नहीं तो CAA-NRC पर आगे बढ़े सरकार

दिल्ली दमकल सेवा (DFS) के अनुसार, गुरुवार सुबह 7.10 बजे एक दुर्घटना की जानकारी मिली। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, "एक कॉल आया कि नारायना क्षेत्र में दमकल स्टेशन के पास एक स्कूल बस एक क्लस्टर बस से टकरा गई है, जिसमें लगभग छह छात्र घायल हो गए हैं। और जानकारी आ रही है।"

पहाड़ों पर बर्फबारी से फिर ठिठुरी दिल्ली, कम विजिबिलिटी की वजह से 22 ट्रेन लेट

गगयान मिशन पर बोले ISRO प्रमुख, इसका उद्देश्य केवल मानव को अंतरिक्ष में भेजना ही नहीं

नरायना पुलिस स्टेशन के अधिकारियो ने बताया कि घायल छात्रों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने मेहता नर्सिग होम और कपूर नर्सिग होम में भर्ती कराया गया।

दुर्घटना की जांच कर रहे एएसआई सुशील ने कहा, "स्कूल बस टक्कर के बाद पलट गई, जिससे स्कूल के शिक्षक और छात्र घायल हो गए।"