17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, 17 ट्रेनें लेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं का दौर जारी आज यानी रविवार सुबह को राजधानी दिल्ली कोहरे में लिपटी नजर आई कोहरे की वजह से दिल्ली आ रहीं 17 ट्रेनें आज भी 1 से 6 घंटे तक लेट

2 min read
Google source verification
17 ट्रेनें लेट

17 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) समेत उत्तर भारत ( North India ) में बर्फीली हवाओं ( Cold Wave ) का दौर जारी है। हालांकि धूप निकलने के बाद मौसम साफ जरूर रहता है, लेकिन हवाओं के साथ बहकर आने वाली ठंड ने लोगों की पेरशानी बढ़ा दी है।

वहीं, आज यानी रविवार सुबह को राजधानी दिल्ली कोहरे में लिपटी ( Fog in Delhi ) नजर आई। कोहरा और कम दृश्यता ( Low visibility ) की वजह से यातायात प्रभावित रहा।

यही वजह है कि दिल्ली आ रहीं 17 ट्रेनें आज भी 1 से 6 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं।

गणतंत्र दिवस पर असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव में धमाके, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

सबसे विलंब से चलने वाली ट्रेनों में उदयपुर-दिल्ली जंक्शन चेतक एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली आ रही है, जबकि प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

अन्य ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 3 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति 2 घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 2 घंटे 45 मिनट, अंबेडकर नगर-कटरा मालवा एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, रक्सौल आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 3 घंटे लेट हैं।

दिल्ली: 25 हजार जवान संभाल रहे गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा कमान, पैरामिलिट्री की 45 कंपनियां तैनात

गणतंत्र दिवस 2020: परेड के दौरान यातायात रहेगा बाधित, दोपहर 12 बजे तक ये 4 मेट्रो स्टेशन बंद

वहीं, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, फैजाबाद-दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, जम्मू तवी अजमेर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट और जम्मू तवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।