
ताहिर हुसैन: 20 साल पहले दिल्ली आया UP का मजदूर, जानें कैसे बना करोड़पति
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence ) मामले के आरोपी आम आदमी पार्टी ( AAP ) के पार्षद ताहिर हुसैन ( Tahir hussain ) के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
ताहिर हुसैन पर आईबी के ऑफिसर अंकित शर्मा ( Ankit Sharma ) की हत्या के आरोप लगे हैं। यही नहीं आप ने भी उसको पार्टी से निलंबित कर दिया है।
दरअसल, दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence ) को लेकर आप का जो पार्षद चर्चा में छाया हुआ है, असल में वह दिल्ली नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। ताहिर यूपी के अमरोहा जिले का रहने वाला है।
अमरोहा के पौरारा गांव में उसका घर है। ताहिर लगभग 20 साल पहले मजदूरी करने अपने गांव से दिल्ली आया था।
लेकिन इन 20 सालों में उसने न केवल करोड़ों की संपत्ति जुटा ली, बल्कि आम आदमी पार्टी का पार्षद भी बन गया।
हालांकि उस समय ताहिर अकेला ही दिल्ली आया था, लेकिन बाद में उसके पिता कल्लू उर्फ कल्लन सैफी भी परिवार को लेकर ताहिर के पास दिल्ली आकर बस गए।
पौरारा गांव के पूर्व प्रधान जयपाल सिंह के अनुसार ताहिर हुसैन ने कुछ साल पहले अपना पुश्तैनी मकान बेच दिया था। गांव में अब केवल उसका एक प्लॉट बचा है।
पूर्व प्रधान ने बताया कि ताहिर गांव में आता-जाता रहता था। गांव में ताहिर का एक चचेरा भाई भी है, जो बच्चों को पढ़ाने का काम करता है।
आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। ताहिर के घर की छत पर पत्थर के टुकड़े, एसिड और पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल पाए गए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए।
Updated on:
28 Feb 2020 07:12 pm
Published on:
28 Feb 2020 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
