scriptपूर्व भाजपा सांसद रामविलास वेदांति का बयान, 2019 से पहले शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण | Former BJP MP Ram Vilas vedanti says Ram Mandir Construction Start before 2019 | Patrika News

पूर्व भाजपा सांसद रामविलास वेदांति का बयान, 2019 से पहले शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण

Published: Sep 02, 2018 03:14:41 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

भाजपा को चुनाव में जाने से पहले राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराना ही होगा, हालांकि इसके लिए दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए हिन्दू और मुसलमानों को एक होना पड़ेगा।

Vedanti

Vedanti

नई दिल्ली। आने वाले कुछ महीनों में देश के अंदर चुनावी माहौल तैयार हो जाएगा, क्योंकि इस साल के आखिरी में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल मई-जून तक लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राम मंदिर का मुद्दा देश की राजनीति में फिर से उठने लगा है। श्री राम जन्म भूमि अयोध्या न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामविलास वेदांति महाराज ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहा है कि अगले होने वाले आम चुनावों से पहले मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। वेदांती ने कहा है कि भाजपा को चुनाव में जाने से पहले राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराना ही होगा, हालांकि इसके लिए दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए हिन्दू और मुसलमानों को एक होना पड़ेगा।

2019 के चुनाव से पहले मंदिर निर्माण का काम होगा शुरू- वेदांती

आपको बता दें कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती फिलाहल यही है कि 2019 के चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण का रास्ता निकाला जाए, क्योंकि 2014 के चुनाव में बीजेपी राम मंदिर निर्माण का वादा कर ही सत्ता में आई थी। रविवार को ‘मिशन मोदी अगेन पीएम’ अभियान के सिलसिले से जयपुर पहुंचे पूर्व सांसद वेदांति ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा है, ”इस्लाम को हिंदुओं से खतरा नहीं है इसीलिए विश्व के मुसलमान भारत के साथ समझौता करके, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द चाहते हैं।”

इस मामले में कहां से आ गए रविशंकर- वेदांती

इस दौरान वेदांती ने राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की भूमिका को भी सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि श्री श्री रविशंकर कौन होते है समझौता करवाने वाले.. संघर्ष हमने किया, श्रीश्री कहां से आ गये।’ उन्होंने कहा ‘एनजीओ चलाने वाले इस मामले में कुछ नहीं कर सकते।’ वेदांति के अनुसार, यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं है जब अयोध्या में मंदिर बनना शुरू होगा।

मंदिर से दूर मस्जिद को तैयार हैं मुसलमान- वेदांती

वेदांति ने कहा कि शिया समुदाय ने लिखकर दे दिया है कि वह मस्जिद लखनऊ में बनाना चाहते हैं। इसके लिये हम तैयार हैं। मस्जिद या तो अयोध्या से 15 किलोमीटर दूर शाहनवा में बन सकती है और या फिर लखनऊ के शिया बहुल क्षेत्र में बन सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो