
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union Ministry of Home Affairs ) ने बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस ( Coronavirus ) निगरानी के लिए दिशानिर्देशों ( MHA Guidelines for COVID-19 surveillance ) को 31 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन ( Containment zone ) को सावधानीपूर्वक चिन्हित करना जारी रहेगा। जबकि कंटेनमेंट जोन के भीतर कोरोना की रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों का भी सख्त के साथ पालन किया जाएगा।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों में उछाल
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों में उछाल और ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए अभी कई बड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है। इसके अंतर्गत निगरानी, रोकथाम और सावधानी बनाए रखना नितांत आवश्यक है। गृह मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए किसी भी गतिविधि के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन किया जाना बेहद जरूरी है।
24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,021 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,021 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,02,07,871 हो गई। इसी दौरान देश में कोविड-19 से 279 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,901 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी। देश में पिछले 24 घंटों में 21,131 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 97,82,669 हो गई। फिलहाल 2,77,301 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। देश में रिकवरी दर 95.83 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।
Updated on:
28 Dec 2020 10:27 pm
Published on:
28 Dec 2020 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
