
,,
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Rain in Delhi-NCR ) और उसके आसपास के इलाकों में रविवार को घने बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिन में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत दर्ज किया।
मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली ( Rain in Delhi-NCR ) में रविवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे।
जबकि कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान जताया गया है।
आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने के अनुसार अगले कई दिनों तक के लिए दिल्ली-एनसीआर में बारिश ( Rain in Delhi-NCR ) जारी रहेगी।
जबकि प्राइवेट मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट का कहना है कि जब ओडिशा में निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ जाएगा तब रविवार से दिल्ली में भारी बारिश शुरू हो जाएगी।
स्काईमेट के प्रमुख महेश पलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार और सोमवार को दिल्ली-एनसीआर ( Rain in Delhi-NCR ) में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।
बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने संबंधी गतिविधि को देखते हुए ओडिशा में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
मप्र में भारी बारिश की चेतावनी
वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार को घने बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई हिस्सों में भारी बारिश ( Rain in Delhi-NCR ) की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और तटीय ओडिशा में कम दवाब का क्षेत्र बनने के कारण राज्य में बारिश का दौर जारी है।
वहीं कम दवाब के क्षेत्र का असर राज्य के पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
रविवार को राज्य के कई हिस्सों में घने बादल छाए हुए हैं और बौछारें ( Rain in Delhi-NCR ) पड़ रही हैं।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भोपाल, श्योपुर कलां, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, रायसेन, खंडवा, बैतूल, होशंगाबाद, उज्जैन, रतलाम, खरगोन आदि स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Updated on:
25 Aug 2019 11:28 am
Published on:
25 Aug 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
