
,,
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35ए को हटाने से बौखलाए आतंकी संगठन कश्मीर घाटी में हमले की नई-नई साजिश रच रहे हैं।
ताजा मामला खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है। जैश ने घाटी को दहलाने के लिए फिदायिन हमले की साजिश रची है।
वहीं, जैश के खतरनाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए अवंतीपोरा, श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट के साथ ही कुछ प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
जानकारी के अनुसार आतंकी हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए जम्मू प्रांत में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे सांबा, हीरानगर और आरएसपुरा सेक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
इसके साथ ही अखनूर सेक्टर, उत्तरी कश्मीर, गुरेज व करनाह क्षेत्रों में नाके बनाए गए हैं।
वहीं, सुरक्षाबलों ने राज्य में सक्रिय जैश आतंकियों की धर पकड़ के लिए दबिश देनी शुरू की है।
खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर अगले 7 दिन काफी संवेदनशील बताए गए हैं।
जानकारी मिली है कि जैश के लगभग 70 आतंकी समेत 10 आत्मघाती आतंकियों ने भारत में हमले के लिए पिछले दिनों घुसपैठ की है।
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय जैश के 56 आतंकियों की सूची बनाई है।
Updated on:
26 Sept 2019 12:11 pm
Published on:
26 Sept 2019 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
