नई दिल्ली। जेएनयू छात्र उमर खालिद पर हमले को लेकर एक पत्रकार का वीडियों सामने आया है। इस वीडियों के मुताबिक गोलीकांड के पत्रकार संतोष चश्मदीद गवाह हैं। उनके मुताबिक गोलीकांड़ के दौरान उमर खालिद वहां थें ही नहीं। झ़गड़े के कुछ देर बार वह वहां आएं थे, लेकिन वीडियो के वायल होने के एक घंटे बाद सफाई देते हुए पत्रकार ने कहा कि उन्होंने ठीक से देखा नहीं कि सड़क पर गिरने वाला लड़का उमर था कि नहीं।