
आपातकाल पर घमासान से लेकर बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजों तक की 5 बड़ी खबरें जानें सिर्फ एक क्लिक पर
1) बिहार बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार को 10वीं के नतीजे जारी कर दिए। बिहार बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी है। दसवीं की परीक्षा में प्रेरणा राज ने टॉप किया है। दूसरे पायदान पर दो छात्राएं प्रज्ञा और शिखा कुमारी हैं और तीसरे स्थान पर अनुप्रिया कुमारी हैं। टॉप 3 में आने वाली चारों छात्राएं सिमुलतला स्कूल की हैं। बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 18.77 प्रतिशत ज्यादा रहा। इस बार के नतीजे 68.89 प्रतिशत है जबकि पिछले साल रिजल्ट 50.12 प्रतिशत रहा था। बता दें कि बोर्ड की वेबसाइट ठप्प हो गई थी जिससे छात्र परेशान भी दिखाई दिए।
2.) मुश्किल में दाती महाराज
शनिधाम मंदिर के दाती महाराज को दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार ना किए जाने पर दिल्ली की साकेट कोर्ट ने पुलिस के काम पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया, 'सर्च वारंट जारी होने के बावजूद अब तक दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?' कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त को जांच की निगरानी करने और एक हफ्ते के भीतर जांच की प्रगति के संबंध में हर हफ्ते रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने इस मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी करने का भी आदेश दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख तय की गई है।
3) आपातकाल बनाम 'औरंगजेब'!
आपातकाल के 43 साल पूरे होने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। बीजेपी जहां काला दिवस मना रही है। वहीं कांग्रेस बीजेपी पर पलटवार कर रही है। पीएम मोदी ने मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की आलोचना के लिए आज का दिन याद नहीं करते। आपातकाल के दौरान सत्ता सुख के मोह में देश को जेलखाना बनाया गया था। आपातकाल के दौरान न्यायपालिका को भी भयभीत किया। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप है। वहीं पलटवार करते हुए कांग्रेस ने पीएम मोदी को औरंगजेब कह डाला, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज के औरंगजेब मोदी ने प्रजातंत्र को बंधक बना रखा है। मीडिया संस्थानों को ध्वस्त कर दिया है। इतिहास के पन्नों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। फसल की कीमत मांगने वालों को पुलिस की गोलियां मिली रही है और वह कांग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि इंदिरा जी ने देश के लिए बहुत कुछ किया।
4.) आपातकाल पर सियासी घमासान
आपातकाल पर बहस और चर्चा के बीच बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी आपस में भिड गए हैं। दोनों नेताओं के बीच वाक-युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। संबित ने पहले ओवैसी की तुलना जिन्ना से की तो जवाब में ओवैसी ने पात्रा को बच्चा कह दिया और टांय-टांय नहीं बोलने की नसीहत दी। वहीं बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने आपातकाल के लिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि आज वो लोग अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं जिन्होंने बोलने की स्वतंत्रता छीनी, प्रेस पर सेंसरशिप लगाई , आकाशवाणी को कांग्रेसवाणी बना दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा किसी भी पार्टी में लोकतंत्र नहीं बचा है। उनकी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र बचा हुआ है।
5.) माल्या ने तोड़ी चुप्पी
बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपए का लोन डिफॉल्टर शराब कारोबारी विजय माल्या ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। विजय माल्या ने कहा है कि मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। मुझे बैंक डिफॉल्टर का पोस्टर बॉय बनाया गया। माल्या ने कहा कि बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए मैंने हर मुमकिन कोशिश की । इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली दोनों को पत्र भी लिखा, लेकिन दोनों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए मैं अपना पत्र सार्वजनिक कर रहा है। ब्रिटेन में एक बयान जारी कर विजय माल्या ने कहा है कि, 'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री, दोनों को 15 अप्रैल 2016 को पत्र लिखा था और अब मैं चीजों को सही संदर्भ में पेश करने के लिए इन पत्रों को सार्वजनिक कर रहा हूं।' बयान विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं।
Published on:
26 Jun 2018 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
