
उत्तराखंड मंत्री Satpal Maharaj निकले कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन में CM त्रिवेंद्र सिंह
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच उत्तराखंड ( Uttarakhand ) से बड़ी खबर सामने आई है।
यहां राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ( Cabinet Minister Satpal Maharaj )
कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) पाए गए हैं। इससे एक दिन पहले उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री अमृता महाराज ( Amrita Maharaj ) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
यही नहीं सतपाल महाराज ( Satpal Maharaj ) के घर पर काम करने वाले लगभग 17 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित ( Corona Infection ) मिले हैं।
इस खबर से राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ( Health Departmentt ) में हड़कंप मचा हुआ है। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि सतपाल महाराज ने एक दिन पहले ही कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लिया था।
यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने कैबिनेट मीटिंग में शामिल अन्य मंत्रियों व उनके परिजनो को होम क्वारंटाइन कर दिया है।
वहीं, उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई को कैबिनेट की बैठक में शामिल होने वाले सभी अन्य मंत्रियों के साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कैबिनेट मंत्री के बाद होम क्वारंटाइन के तहत रखा गया है।
आपको बता दें कि शनिवार शाम को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की रिपोर्ट आई थी, जिसमें उनके कोरोना संक्रमित होने की बात स्पष्ट हुई थी।
अमृता का टेस्ट एक प्राइवेट लैब में काराया गया था। जिसके बाद उनको ऋषिकेष स्थिम एम्स में भर्ती कराया गया है।
हॉस्पिटल में जनसंपर्क विभाग की मानें तो अमृता को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
गौरतलब है कि अमृता रावत हरीश रावत सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। हाल ही में देखने में आया है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।
यहां कोरोना मरीजों की संख्या 749 पार कर गई है, जबकि रविवार को एक ही दिन में 22 लोग कोविड—19 संक्रमित मिले हैं।
Updated on:
01 Jun 2020 07:36 am
Published on:
31 May 2020 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
