सरकार ने लॉन्च किया डायरी और डिजिटल कैलेंडर, जानिए कैसे करेगा काम?
- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने डिजिटल कैलेंडर और डायरी ऐप लॉन्च किया है
- डिजिटल कैलेंडर और डायरी ऐप को फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी में मुहैया कराया गया है

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सरकारी डिजिटल कैलेंडर और डायरी ऐप की शुरुआत की है। अब आप अपने मोबाइल फोन में ही घर बैठे काम की कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल, शुक्रवार को नई दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा अब तक सरकारी कैलेंडर कभी दीवारों की शोभा बढ़ाते थे, अब ये मोबाइल फोन में ही मौजूद होगें।
Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ के लिए रेलवे चला रही इन रूटों पर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी
जावडेकर ने कहा कि 70 करोड़ लोग देश में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने डिजिटल कैलेंडर और डायरी ऐप की शुरुआत की है। प्रसारण मंत्री ने आगे कहा कि डिजिटल कैलेंडर की सबसे अच्छी बात ये है कि ये पर्यावरण के अनुकूल है। डिजिटल कैलेंडर से हमारा पर्यावरण भी बचेगा और सरकारी संसाधन का खर्च भी घटेगा।
बंद LIC Policy कम पैसे के साथ फिर से कर सकते हैं चालू , जानिए पूरा तरीका
बता दें इस नए डिजिटल कैलेंडर को अभी केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लांच किया गया है। लेकिन 11 जनवरी को इसे दूसरी भाषाओं में भी जारी कर दिया जाएगा। यो सरकारी कैलेंडर और डायरी ऐप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर पर उपलब्ध रहेगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi