8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई: महिला ने ट्रेन के अंदर जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

मुंबई में एक महिला ने मुंबई-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।

2 min read
Google source verification
mumbai

मुंबई :महिला ने ट्रेन के अंदर जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

नई दिल्ली। मुंबई-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में रविवार को एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। यह घटना रविवार सुबह 7.52 के आसपास की है। बच्चों को जन्म देने के बाद महिला को ट्रेन से उतारकर रूकमणिबाई अस्पताल भेज दिया गया। महिला और जुड़वा बच्चों की हातल अब ठीक है।

यह भी पढ़ें-बिहार में मिलेगा दुनिया का सबसे सस्ता पेयजल, 50 पैसे में एक लीटर पीने का पानी

महिला को अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ

बता दें बच्चों को जन्म देने वाली महिला का नाम सलमा तब्बसुम शेख है। 30 साल की सलमा को कल्याण स्टेशन के पास अचानक पेट में दर्द हुआ। महिला को कहराता देख घरवालों के हाथ-पाव फूलने लगे। ट्रेन में ही अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। फिर गर्वभती महिला के बारे में तुरंत मध्य रेलवे प्रवक्ता को सूचित किया गया।

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जुड़वा बच्चों का जन्म

मध्य रेलवे प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया कि स्टेशन पर रेलवे पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी गई। लेकिन महिला को लगातार दर्द हो रहा था। दर्द में कहराता देख ट्रेन में मौजूद महिलाओं की मदद से महिला की वहीं डिलीवरी करानी पड़ी और कुछ ही देर में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया।

यह भी पढ़ें-अमस: ट्रेन में दो महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले में दो गिरफ्तार

आधे घंटे रोकना पड़ा ट्रेन

इस दौरान ट्रेन को कल्याण स्टेशन पर आधे घंटे के लिए रोकना पड़ा। बता दें कि मामले को देखते हुए वहां कल्याण स्टेशन प्रबंधक, मध्य रेलवे की मेडिकल टीम और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुनील उदासी ने कहा बताया कि बच्चों को जन्म देने के बाद महिला को ट्रेन से उतारकर रूकमणिबाई अस्पताल भेज दिया गया। दोनों की हतल अब ठीक है। बता दें कि महिला का पूरा परिवार मुंबई के घाटकोपर में गौसिया मस्जिद के पास एक कॉलोनी में रहता है। परिवार विशाखापत्तनम से मुंबई आ रहा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग