9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालदीव और श्रीलंका जाने से पहले बोले PM मोदी- सुरक्षा और विकास पर भारत की नजर

नई सरकार में पीएम नरेंद्र मोदी का पहला विदेश दौरा भारत के पड़ोसी मालदीव और श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी 'समुद्री क्षेत्र में रिश्ते में और प्रगाढ़ता आने की उम्मीद'

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jun 07, 2019

Narendra Modi

मालदीव और श्रीलंका जाने से पहले बोले PM मोदी- सुरक्षा और विकास पर नजर

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) पहली विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने भारत के पड़ोसी मालदीव और श्रीलंका को चुना है। इस यात्रा से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मालदीव और श्रीलंका के उनके दौरे से दोनों देशों के साथ भारत के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे।

8 कैबिनेट कमेटियों पर मोदी सरकार का नया फैसला, अब राजनाथ सिंह को 6 में जगह, अमित शाह सब में

पड़ोसी पहले नीति पर कायम: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मालदीव और श्रीलंका के मेरे दौरे से समुद्री क्षेत्र में स्थित हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे रिश्ते में और प्रगाढ़ता आएगी। यह हमारी 'पड़ोसी पहले नीति' और क्षेत्र में सबकी सुरक्षा और विकास के हमारे नजरिए के अनुरूप होगी।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अमरनाथ यात्रा के बाद: चुनाव आयोग

8 जून को मालदीव और 9 जून को श्रीलंका दौरा

पीएम मोदी , मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के आमंत्रण पर इन दोनों देशों के दौरे पर जा रहे हैं। वह मालदीव में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और कोलंबो में श्रीलंका के शीर्ष नेता से मुलाकात करेंगे। वे आठ जून को मालदीव और नौ जून को श्रीलंका पहुंचेंगे।

माफिया अतीक अहमद की चौंकाने वाली तस्वीर, नोट की गड्डी लेकर पहुंचा साबरमती सेंट्रल जेल

'पड़ोसियों से भारत का रिश्ता काफी मजबूत'

मोदी ने मालदीव को महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए कहा कि मालदीव का मेरा दौरा दोनों देशों के महत्व को प्रतिबिंबित करता है। हम दोनों समुद्री क्षेत्र के पड़ोसी के रूप में अपने रिश्तों से जुड़े हैं और लंबे अरसे से हमारी मित्रता बनी हुई है। भारत का मालदीव के साथ गहरा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध रहा है। उन्होंने कहा मालदीव के साथ हमारा द्विपक्षीय संबंध विगत दिनों काफी मजबूत हुआ है। मुझे विश्वास है कि मेरे दौरे से हमारी बहुआयामी साझेदारी को और मजबूती मिलेगी।

PM मोदी का नई सरकार में पहला फैसला, शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ी

आतंक के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका श्रीलंका का दौरा वहां ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीलंका की सरकार और जनता के साथ एकजुटता जाहिर करता है। मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत श्रीलंका के साथ खड़ा है। पिछले कुछ वर्षो के दौरान हमारे द्विपक्षीय संबंधों में काफी मजबूती आई है। मैं अपने दौरे के दौरान श्रीलंका के नेता से मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं।