scriptमाफिया अतीक अहमद की चौंकाने वाली तस्वीर, नोट की गड्डी लेकर पहुंचा साबरमती सेंट्रल जेल | Ateeq Ahmad Viral photo with note bundle during shifted to Sabarmati jail | Patrika News

माफिया अतीक अहमद की चौंकाने वाली तस्वीर, नोट की गड्डी लेकर पहुंचा साबरमती सेंट्रल जेल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2019 10:23:07 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

अतीक अहमद का साबरमती जेल में ट्रांसफर
विमान के जरिए वाराणसी से लगाया गया अहमदाबाद
सोशल मीडिया पर वायरल हुई माफिया अतीक की तस्वीर

Atiq Ahmed

माफिया अतीक अहमद की चौंकाने वाली तस्वीर, नोट की गड्डी लेकर पहुंचा जेल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) जहां एक ओर देश से VIP कल्चर खत्म करने की अपील कर रहे हैं। वहीं जेल में बंद माफिया डॉन को पुलिसवाले खुलेआम वीआईवी ट्रीटमेंट दे रहे हैं। ताजा मामला माफिया डॉन से राजनेता बने अतीक अहमद ( Ateeq Ahmad ) से जुड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ( suprem court ) के निर्देश पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसे प्रयागराज की नैनी जेल से गुजरात के साबरमती जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। इस दौरान की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो किसी भी हैरान कर देगी।

ममता बनर्जी बोलीं- EVM पर नहीं है भरोसा, लोकतंत्र बचाने के लिए TMC करेगी आंदोलन

अपराधी की सेवा में पुलिस महकमा

नैनी जेल से अतीक को एंबुलेंस के जरिए वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया। इसके बाद विमान के जरिए उसे अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल ले जाया गया। इस दौरान उसकी सुरक्षा के लिए ढेर सारे पुलिस वाले तैनात थे। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि एक जेल से दूसरे जेल जाने के बीच अतीक के पास नोटों की गड्डी थी। इसकी तस्दीक अतीक अहदम की वायरल फोटो कर रही है। कुर्ते की ऊपर वाली जेब में 2000 रुपए के नोटों की गड्डी साफ देखी जा सकती है। अतीक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।

अतीक अहमद 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद था और उस पर 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप लगा। अहमद और उसके गैंग ने दिसंबर 2016 में सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (एसएचयूएटीएस) की एक परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले दो छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर स्टाफ सदस्यों पर कथित रूप से हमला किया था। एसएचयूएटीएस शिक्षक और कर्मचारियों की अहमद द्वारा पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके बाद अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले अहमद को एक व्यापारी की जेल के अंदर पिटाई करने को लेकर देवरिया जेल में रखा गया था।

कृष्ण रेड्डी के बयान पर बोले ओवैसी- BJP वालों को हर मुसलमान आतंकी ही लगता है

अतीक पर हर महीने एक लाख खर्च

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार हर महीने करीब एक लाख रुपए अतीक पर खर्च करेगी। गुजरात सरकार को इसकी पहली किस्त के तौर पर तीन लाख रुपए जारी भी कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो