
Nitin Gadkari का बयान- Pakistan में बह रहे India के हिस्से के पानी को रोकेगी Central Government
नई दिल्ली। अखंड भारत ( United India ) की छह में से तीन नदियां पाकिस्तान ( Pakistan ) में बह रही हैं। केंद्र सरकार ( Central Government ) अब भारत के हिस्से के इस पानी को पाकिस्तान जाने से रोकने पर काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari ) ने ये बातें रविवार को महाराष्ट्र ( Maharshtra ) के नागपुर ( Nagpur ) से गुजरात भाजपा की डिजिटल 'जन सम्मान' रैली ( Digital Jan Samman rally ) को संबोधित करते हुए कही। गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान में बहने वाला भारत का यह पानी Jammu and Kashmir, Rajasthan, Punjab, Uttarakhand, Himachal Pradesh and Delhi को मिलेगा। उन्होंने पाकिस्तान और चीन का नाम लिए बिना कहा कि भारत अमन और चैन में भरोसा रखता है। भारत विस्तारवादी बनकर ताकतवर होने में विश्वास नहीं रखता।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी से पहले भारत में छह नदियां थीं विभाजन की शर्तों के अनुसार, इनमें से तीन नदियों का पानी पाकिस्तान और तीन का भारत के लिए आरक्षित था, लेकिन भारत के हिस्से का भी पानी भारत में बह रहा है। गडकरी ने कहा कि 1970 के बाद पहली बार जम्मू—कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया।
केंद्र सरकार का फोकस अब पाकिस्तान में भारत का पानी बहने से रोकने पर है। यह पानी अबKashmir, Punjab, Rajasthan, Delhi, Uttarakhand and Himachal Pradesh को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि 1970 के बाद यह साहस केवल मोदी सरकार ने ही दिखाया है।
केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि नदियों के पानी के विभाजन से जुड़े 9 में से 7 परियोजनाएं राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा मामले को सुलझाने के लिए कदम बढ़ा दिए गए हैं।
Updated on:
15 Jun 2020 04:22 pm
Published on:
15 Jun 2020 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
