11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेशकीमती खजाने के लिए प्रसिद्ध है Padmanabhaswamy temple, जानें क्यों नहीं खोला गया तहखाने का 7वां द्वार?

Supreme court ने Thiruvananthapuram के Sri Padmanabhaswamy Temple मामले में त्रावणकोर राजघराने के अधिकारों को बरकरार रखा Supreme court ने यह फैसला भी प्रशासनिक व सलाहाकार समिति पर ही छोड़ दिया है कि Sri Padmanabhaswamy Temple के तहखाने (वॉल्ट बी) को खोला जाए या नहीं?

3 min read
Google source verification
बेशकीमती खजाने के लिए प्रसिद्ध है Padmanabhaswamy temple, जानें क्यों नहीं खोला गया तहखाने का 7वां द्वार?

बेशकीमती खजाने के लिए प्रसिद्ध है Padmanabhaswamy temple, जानें क्यों नहीं खोला गया तहखाने का 7वां द्वार?

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम ( Thiruvananthapuram ) के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर ( Padmanabhaswamy Temple ) मामले में त्रावणकोर राजघराने के अधिकारों को बरकरार रखा। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात का फैसला भी प्रशासनिक व सलाहाकार समिति पर ही छोड़ दिया है कि किसी अनिष्ठ के कारण बंद रहे पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखाने ( Padmanabhaswamy Temple Basement ) (वॉल्ट बी) को खोला जाए या नहीं? आपको बता दें कि मंदिर के 6 तहखाने में बेशकीमती आभूषण ( Precious Jewelry ) का बड़ा भण्डार मिला था। जबकि तहखाने के सातवें दरवाजे को किसी अनहोनी घटना की आशंका के डर से नहीं खोला गया था, सुप्रीम कोर्ट ने भी बाद में इसको खोले जाने पर रोक लगा दी थी।

59 Chinese app Ban किए जाने से बैचेन China, India के साथ Bilateral talks में उठाया मुद्दा

श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, जिसका निर्माण 6वीं सदी में त्रावणाकोर के शासकों ने करवाया था। 9वीं सदी के ग्रंथों में विवरण मिलता है कि त्रावणाकोर राजघरानों ने अपना संपूर्ण जीवन व अपनी समस्त संपत्ति भगवान पद्मनाभ स्वामी को अर्पित कर दी थी। इसके बाद 1750 में महाराज मार्तेंड वर्मा ने खुद को पद्मनाभ दास घोषित किया था और मंदिर की देखरेख का काम शुरू किया था। आपको बता दें कि सरकार को पद्मनाभ स्वामी मंदिर में सात तहखाने मिले हैं, जिनको सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद खोलने का काम शुरू किया। सरकार को मंदिर के 6 तहखानों में 1,32,000 करोड़ की संपत्ति प्राप्त हुई। इन तहखानों में भगवान विष्णु की 3.5 फुट की एक हीरे व रत्न जड़ित सोेने से बनी एक मूर्ति मिली थी। इसके अलावा हीरे व जवाहरात समेत 18 फुट लंबी सोने से बनी चेन भी मिली थी।

Rajasthan political crisis: Sachin Pilot ने Rahul Gandhi से मुलाकात की बात नकारी, Congress की मुश्किल बढ़ी

इसके बाद जैसे ही तहखाने के 7वें दरवाजे यानी वॉल्ट बी को खोलने का प्रयास किया गया तो दरवाजें पर बने कोबरा सांप का चित्र को देखकर काम यहीं पर बंद कर दिया गया। माना जाता है कि इस दरवाजे को खोलने पर कोई अशुभ घटना घट सकती है। मान्यता है कि त्रावणाकोर के राजाओं ने मंदि के तहखाने व दीवारों में बेशकीमती खजाने को छिपाया है। इसको हजारों साल से कभी नहीं खोला गया। यही वजह है कि इस तहखाने को शापित माना जाता है।

Corona Crisis: Gujarat में Corona Patients की संख्या 40 हजार के पार, Ahmedabad में पान थूकने पर 10 हजार का जुर्माना

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के यू.यू ललित की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि प्रशासनिक समिति मंदिर मामलों का प्रबंधन करेगी, जबकि तिरुवनंतपुरम के जिला न्यायाधीश समिति के अध्यक्ष होंगे। इस मामले से जुड़े एक वकील के अनुसार, शासक की मृत्यु पर रिवाज के अनुसार प्रबंधन किया जाता है और जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति, जो शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त कार्यकारी अधिकारी है, का गठन किया गया है। श्रद्धालुओं का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने कहा, "26वें संविधान संशोधन के बावजूद, शासक की मृत्यु से संपत्ति सरकार के पक्ष में नहीं चली जाती।"

Army Chief MM Naravane ने Infiltration और Ceasefire Violation को लेकर PAK को चेताया, Zero Tolerance Policy को दोहराया

शीर्ष अदालत का फैसला देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक, श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन के विवाद पर आया है। ऐतिहासिक मंदिर के प्रशासन और प्रबंधन के संबंध में मामले शीर्ष अदालत में करीब नौ वर्षों से लंबित हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग