
नई दिल्ली। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच महाबलीपुरम में हुई बातचीत की शुक्रवार को जानकारी दी।
विदेश सचिव ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि शी और पीएम मोदी के बीच करीब 5 घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय व्यापार व निवेश संबंधों को विस्तार देने पर जोर रहा।
इसके साथ दोनों ने आतंकवाद और कट्टरपंथ की चुनौतियों से मिलकर निपटने का संकल्प भी लिया।
विजय गोखले ने ने जानकारी देते हुए बताया कि डिनर के दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत होती रही।
इस दौरान पीएम मोदी और शी ने अपनी-अपनी राष्ट्रीय दूरदृष्टि एवं शासन से जुड़ी प्राथमिकताओं पर अपने विचार रखे।
गोखले ने बताया कि शी जिनपिंग ने उनके स्वागत में किए गए शानदार इंतजामों की खुली तारीफ की।
विदेश सचिव ने बताया कि बातचीत के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि दोनों देश बहुत जटिल और बहुत विविध हैं। इसके साथ ही दोनों ही देश विशाल व बड़े भी हैं।
इसलिए जरूरी है कि दोनों कट्टरपंथ व आतंकवाद जैसे मसलों पर मिलकर काम करें।
क्या है आज का प्रोग्राम?
1. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड चोला होटल से 9.50 बजे महाबलीपुरम पहुंचेंगे।
2. होटल फिरशरमैंस में मोदी—शी के बीच बातचीत सुबह 10 बजे।
3. सुबह 10.45 बजे दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर पर बातचीत भी होगी।
4. सुबह करीब 11.45 बजे पीएम मोदी लंच की मेजबानी करेंगे।
5. लंच के बाद शी जिनपिंग 12.45 बजे चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे।
6. करीब 1.30 बजे चीनी राष्ट्रपति नेपाल के लिए रवाना होंगे।
Updated on:
12 Oct 2019 10:43 am
Published on:
12 Oct 2019 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
