
,,
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सिंगल यूज प्लास्टिक' पर प्रतिबंध का समर्थन करने के लिए आमिर खान को धन्यवाद दिया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बॉलीवुड एक्टर का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगल टाइम प्लास्टिक यूज पर बैन लगाने वाले कदम का समर्थन किया था।
आमिर ने ( PM Narendra Modi ) को टैग करते हुए ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि 'हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को बैन करने के प्रयासों का जी-जान से समर्थन करना चाहिए।
उन्होंने यह भी लिखा कि यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है हमें तुरंत 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को बंद कर देना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन वाला उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है। आपको बता दें कि आमिर खान हमेशा सोशल वर्कर के रूप में समाज कहीं न कहीं अपना योगदान देते आए हैं।
वह सामाजिक मुद्दों पर अपने राय बेबाकी से रखने के लिए भी जाने जाते हैं।
Updated on:
28 Aug 2019 01:42 pm
Published on:
28 Aug 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
