scriptPM मोदी मुख्यमंत्रियों संग करने वाले हैं बैठक, 17 मई के बाद लॉकडाउन पर फैसला संभव | PM modi to hold meeting with state Chief Ministers tomorrow | Patrika News

PM मोदी मुख्यमंत्रियों संग करने वाले हैं बैठक, 17 मई के बाद लॉकडाउन पर फैसला संभव

locationनई दिल्लीPublished: May 11, 2020 07:24:24 am

Submitted by:

Mohit sharma

PM मोदी कोरोना को रोकने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे
PM वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराह्न् लगभग तीन बजे यह बैठक करेंगे

PM मोदी कल मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, 17 मई के बाद लॉकडाउन पर फैसला संभव

PM मोदी कल मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, 17 मई के बाद लॉकडाउन पर फैसला संभव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) कोरोना वायरस ( coronavirus ) के प्रकोप को रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) से बाहर निकलने के अगले चरण पर सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे, और इस दौरान अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ( PMO ) ने ट्विटर पर कहा कि वह वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराह्न् लगभग तीन बजे यह बैठक करेंगे।

पाकिस्तान के लिए भीख मांगते दिखे पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद, एटम बम बचाने की लगाई गुहार

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएमओ इंडिया ने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (सोमवार) अपराह्न् तीन बजे राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए 5वीं बैठक करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि चूंकि 17 मई को लॉकडाउन 3.0 समाप्त हो रहा है, ऐसे में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और कन्टेनमेंट जोन में महामारी से निपटने को लेकर बैठक में चर्चा होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम के प्रबंधन में देश की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों व स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद अब यह घोषणा की गई है।

हंदवाड़ा पर भारतीय ‘जवाब’ के डर से सहमा पाकिस्तान! सीमा पर बढ़ाई हवाई पैट्रोलिंग

 

hh.png

अब माउंट एवरेस्ट पर ड्रैगन की नजर, नेपाल में उठने लगे विरोधी सुर

मुख्य सचिवों ने गौबा को अपने-अपने राज्यों की स्थिति के बारे में अवगत करते हुए कहा कि महामारी से सुरक्षा की आवश्यकता के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी बड़े पैमाने पर सुधारने की जरूरत है।

ऐसे में अब प्रधानमंत्री भी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के माध्यम से स्थिति का जायजा लेना चाहते हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर 25 मार्च को लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन को वास्तव में 14 अप्रैल को समाप्त होना था, बाद में इसे 3 मई तक के लिए आगे बढ़ाया गया और इसके बाद इसे 17 मई तक करने का निर्णय लिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो