
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गरीबों के लाभ के लिए न्याय योजना लागू करने की मांग की और यह भी पूछा कि 'चीनी फौज भारतीय जमीन छोड़ कर कब जाएगी।' एक वीडियो संदेश में, राहुल गांधी ने कहा के कोरोना वायरस ने गरीबों, मध्यम और मजदूर वर्गों, वेतनभोगियों को जबरदस्त चोट पहुंचाया है। हमने सरकार से न्याय योजना को लागू करने की मांग की है, भले ही यह छह महीने के लिए हो।"
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को गरीबों के खातों में हर महीने 7,500 रुपये ट्रांसफर करने चाहिए।"
राहुल ने आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि चीन की फौज ने हमारी पवित्र जमीन छीनी है। चीन लद्दाख के अंदर चार जगहों पर बैठा हुआ है। नरेंद्र मोदी जी आप यह बताइए कि चीन की फौज को आप कब निकालेंगे और कैसे निकालेंगे। उन्होंने सात जून से पिछले तीन हफ्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
वहीं, आज यानी मंगलवार को भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए शीर्ष सैन्य प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन चुशूल में हुआ। इस दौरान भारत ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को कड़ा संदेश दिया है कि चीनी सेना ने पीछे हटने पर बनी सहमति का पालन नहीं किया है।
Updated on:
30 Jun 2020 11:07 pm
Published on:
30 Jun 2020 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
