
Rath Yatra Puri 2020: SC के फैसले पर Amit Shah ने जताई खुशी, बोले- आज का दिन विशेष
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने सोमवार को कुछ शर्तो के साथ पुरी रथ यात्रा ( Jagannath Rath Yatra ) निकालने की अनुमति दे दी है। इस दौरान शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार और केंद्र से मिलकर काम करने को कहा है। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे ( Chief Justice SA Bobde ) की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि राज्य सरकार अगर कोविड-19 ( COVID-19 ) मामलों में वृद्धि देखती है तो उसे इस रथ यात्रा ( Rath Yatra Puri 2020 ) को रोकने की स्वतंत्रता है। रथ यात्रा 23 जून को निर्धारित है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union home minister amit shah ) ने सुप्रीम कोर्ट का फैसले का स्वागत किया है।
अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए आज का दिन बहुत ही खास है, खासकर हमारे ओडिया भाई—बहनों और महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के भक्तों के लिए यह विशेष दिन है। उन्होंने लिखा कि रथ यात्रा की अनुमति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से पूरा देश प्रसन्न है। जय जगन्नाथ! '' वहीं, दूसरे ट्वीट में अमित शाह ने लिखा कि यह मेरे साथ-साथ देशभर के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए हर्ष की बात है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार मैंने गजपति महाराज जी (पुरी के राजा) और पुरी के सम्मानित शंकराचार्य जी से बात की और यात्रा पर उनके विचार जानें। आज सुबह, पीएम के निर्देश पर, मैंने सॉलिसिटर जनरल से भी बात की। शाह ने लिखा कि मामले की तात्कालिकता और महत्व को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की एक अवकाशकालीन बेंच न इस पर सुनवाई की।
Updated on:
22 Jun 2020 11:25 pm
Published on:
22 Jun 2020 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
