scriptआतंकी नवीद से पूछताछ जारी, DSP देवेंद्र सिंह से जुड़े कई खुलासे किए | Terrorist Naveed revel many Facts related to DSP Devendra Singh | Patrika News

आतंकी नवीद से पूछताछ जारी, DSP देवेंद्र सिंह से जुड़े कई खुलासे किए

locationनई दिल्लीPublished: Jan 15, 2020 01:33:12 pm

Submitted by:

Shivani Singh

आतंकी नवीद ( Navid ) के घरवाले चंडीगढ़ में रहते हैं
पीछले साल अपने मां-बाप से मिला था नवीद
DSP देवेंद्र सिंह ( Devendra Singh ) ने की थी नवीद की काफी मदद

devendra-singh

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह ( DSP Devendra Singh ) की हिज्बुल आतंकियों के साथ हुई गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं। वहीं, गिरफ्तारी के बाद आतंकी से लगातार पूछताछ जारी है। हिज्बुल आतंकी नवीद बाबू से हुई पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। फिलहाल अभी भी उससे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें

Indian Army Day 2020: 72वां सेना दिवस आज, जानें 15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है आर्मी डे

मीडिया रिपोर्ट की माने तो आतंकी नवीद का भाई चंडीगढ़ में रहता है और वहां पढ़ाई कर रहा है। उसके माता-पिता भी वहीं रहते हैं। नवीद ने अपने माता-पिता से मिलने की इच्छा जाहिर की है। उसने पूछताछ में बताया कि वह पीछले साल जम्मू में अपने मां-बाप से मिला था। उस समय डीएसपी देवेंद्र सिंह ने ही उसकी मदद की थी।

जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में नदीक ने आतंकियों के फंडिंग से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। उसने बताया कि फंडिंग के लिए कश्मीर में स्थानीय स्तर पर पैसे इकट्ठा किए जाते हैं। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि नजीर ने पूछताछ में हथियार सप्लायर और कोरियर के बारे में भी बताया।

कई राज्य थे निशाने पर

delhi-f.jpg

जांच एजेंसियों को जानकारी मिली है कि देवेंद्र सिंह आतंकियों के साथ मिल कर दिल्ली समेत जम्मू, पंजाब और चंडीगढ़ को निशाना बनाने वाला था। इस पूरी वारदात को अंजाम देन के लिए कई और आतंकियों को भी इस साजिश में शामिल किया जाना था। लेकिन उससे पहले ही सभी की गिरफ्तारी हो गई।

क्या है मामला

रविवार को जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के कुलगाम में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया था। जिस वक्त ये गिरफ्तारी हुई उस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक डीएसपी देवेंद्र सिंह भी वहां मौजूद था। देवेंद्र सिंह ने अपने घर में आतंकियों को पनाह दी थी। जानकारी के मुताबिक देवेंद्र सिंह के घर में छापेमारी के दौरान एक एके राइफल और दो पिस्टल की बरामदगी की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो