8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: खड़े ट्रक से जा टकराई अमरनाथ यात्रियों की बस, 13 श्रद्धालु घायल

सड़क दुर्घटना में घायल 13 श्रद्धालुओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jul 12, 2018

Amarnath pilgrims

कश्मीर: खड़े ट्रक से जा टकराई अमरनाथ यात्रियों की बस, 13 श्रद्धालु घायल

नई दिल्ली। कश्मीर के उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है। सड़क दुर्घटना में घायल 13 श्रद्धालुओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस बिरमा ब्रिज के पास खड़े एक ट्रक से जा टकराई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी पर निशाना- ‘ मुकेश अंबानी की जेब में मोदी सरकार’

बुराड़ी केस: पुलिस को लिखी चिट्ठी में हुआ खुलासा, 'बीड़ी वाले बाबा' के संपर्क में था भाटिया परिवार!

सभी श्रद्धालु उत्तर-प्रदेश के रहने वाले

उधमपुर पुलिस-प्रशासन के अनुसार सभी घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उनका उपचार चल रहा है। उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह के अनुसार घायलों में से अधिकांश श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के झांसी और उसकी आसपास के इलाकों से हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बुधवार को एक दुर्घटना में राजस्थान की रहने वाली एक अमरनाथ तीर्थयात्री की मौत हो गई थी,जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।

बुराड़ी कांड़: घटना वाले दिन पल-पल बदल रहा था ललित का व्यवहार, दिन भर रहा बेचैन

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक कार अवंतीपोरा जिले में एक स्कूल बस से टकरा गई। दुर्घटना में घायल तीन तीर्थयात्रियों में जयपुर की सविता देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में एक सड़क दुर्घटना में पंजाब के दो अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य घायल हो गए थे। यह दुर्घटना तब हुई, जब श्रद्धालुओं को ले जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर काजीगुंड क्षेत्र में जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग पर पलट गया था। वाहन चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खोने की वजह से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मृतकों की पहचान लुधियान के गौरव ब्रार और विनोद कुमार के रूप में की।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग